बिलासपुर, जून, 04/2025
नोटिस – नोटिस के खेल में रसूखदार का अवैध निर्माण हो गया पूरा… व्यापारी ने तान दी 2 मंजिला दुकान… निगम चेहरा देख कर रहा कार्रवाई… नोटिस के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई…
कुछ दिनों पहले ज्वालीनाला में अवैध निर्माण पर हुई निगम की बुलडोजर कार्रवाई के बाद भी कई जगहों पर अवैध निर्माण हो रहे है, जिन्हें निगम ने नोटिस दे कर भूल गई है या अभयदान दे दिया गया है। नोटिस के बाद किसी प्रकार की कोई कार्रवाई निगम के द्वारा नहीं की जा रही है। निगम कमिश्नर ने मामले की जानकारी ले कर कार्रवाई करने की बात कह रहे है।
आपको बता दे कि तिलक नगर बाजपेई ग्राउंड के सामने शासकीय स्कूल से लगी नजूल भूमि पर 2 मंजिला अवैध दुकान का निर्माण कराया गया है। व्यापारी ने निगम से बिना अनुमति लिए ही 2 मंजिला दुकान का निर्माण कर दिया है नगर निगम ने उन्हें कुछ वक्त पहले नोटिस जारी कर काम बंद करने की चेतावनी दी गई थी लेकिन व्यापारी ने अपनी रसूखदारी दिखाते हुए निगम के नोटिस को दरकिनार करते हुए अवैध निर्माण को जारी रखा और अब यह 2 मंजिला दुकान तन कर खड़ी है। लेकिन इस पर अब तक बुलडोजर कार्रवाई नहीं की गई है एक तरफ ज्वाली नाले पर अवैध निर्माण करने वालो पर निगम ने बिना समय दिए ही निर्माण को तोड़ दिया था उसके बाद लिंगियाडीह में भी सड़क चौड़ीकरण के नाम पर कई घरों को तोड़ दिया गया। लेकिन नोटिस जारी करने के बाद भी काम न रोकने पर अब तक कार्रवाई न करना कही न कही नगर निगम पर सवाल उठता है। ऐसा लगता है निगम प्रशासन चेहरा देख कार्यवाही कर रहा है। इसलिए रसूखदार व्यापारी के अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के बजाए नोटिस देकर उसे अभयदान दे दिया गया है।
नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस मामले में भवन शाखा अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि अवैध निर्माण पर उन्हें पहले नोटिस जारी कर काम बंद करने कहा गया था लेकिन उसने काम जारी रखा।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized01/08/2025बिग ब्रेकिंग : धर्मांतरण और मानव तस्करी का मामला पहुंचा NIA कोर्ट, दो ननों की जमानत याचिका पर आज या कल हो सकती है सुनवाई
Uncategorized31/07/2025राशन दुकान घोटाला : संघ अध्यक्ष ऋषि उपाध्याय पर कार्रवाई, दुकान निलंबित…सिस्टम सिंडीकेट का भी खुलासा…
Uncategorized31/07/2025नाबालिग छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार के आरोपी शिक्षक को सकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
धर्म-कला -संस्कृति30/07/2025बूढ़ा अमरनाथ साहसिक यात्रा के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 22 श्रद्धालु रवाना… मातृशक्ति ने पारंपरिक तिलक-चंदन से किया विदाई का शुभविधान…