नवरात्र गरबा के पहले दिन मुस्कान बामने संघ झूमा बिलासपुर… आज आएगी तनाज ईरानी…
बिलासपुर के सबसे बड़े नवरात्र गरबा आज से तीन दिन, पहले दिन पहुंची अनुपमा फेम मुस्कान बामने…
बिलासपुर, अक्टूबर, 19/2023
तीन दिवसीय नवरात्र गरबा की शुरुवात 18 अक्तूबर से को हो चुकी है, जो तीन दिन चलेगा यहां हर दिन टीवी कलाकार पहुचेंगे। और बिलासपुर वासियों संग गरबा की धुन पर साथ देंगे। पहले दिन बिलासपुर पहुंची अनुपमा फेम मुस्कान बामने संघ बिलासपुर झूम उठा,, अपने पसंदीदा कलाकार को अपने बीच पाकर खुशी का ठिकाना नहीं था।

पहले ही साल में लोगो के बीच बनी नवरात्र गरबा पहली पसंद…
शहर में पिछले साल 2022 से शुरू हुई नवरात्र गरबा ने अपने पहले ही साल में लोकप्रिय हो गई, आयोजक पीछले तीन महीनों से इसकी तैयारी पर जुटे हुए थे।विगत वर्ष पारिवारिक माहौल में हुए इस गरबा को लोगो ने हाथो हाथ लिया, यही कारण है कि इस वर्ष भी लोगों ने सबसे पहला स्थान गरबा के लिए नवरात्र गरबा को चुना। आयोजनकर्ता भी कोई भी कसर तैयारी पूरी करने में नही छोड़ रहे है।

ऐसी है इस बार तैयारी…
2000 वर्गफिट का मंच जहा शहर वासियों को आराम से अपने चेहेते कलाकारों को देखने में कोई दिक्कत नही होगी, वही सवा एकड़ जैसी बड़ी आउटडोर में लोग आराम से गरबा का आनंद ले सकेंगे। साथ ही बड़ी व्यवस्थित पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर बिना रूकावट सीधे कार्यक्रम में पहुंच सकेंगे।

इस बार भी होंगी तीन एक्ट्रेस…
विगत वर्ष भी तीनों दिन टीवी कलाकार और बॉलीवुड फेम शहर में चर्चित रही, इस वर्ष भी तीनों दिन टीवी एक्ट्रेस शहर वासियों के साथ गरबा खेलेंगी। पहले दिन जहां अनुपमा फेम मुस्कान बामने (पाखी)बिलासपुर पहुंची वही दूसरे दिन आज 19 अक्तूबर को मशहुर एक्ट्रेस तनाज ईरानी आयेगी वही तीसरे और अंतिम दिन अनुपमा फेम और सबकी चेहेती निशी सक्सेना (डिंपी) रहेंगी।
रामूजी ग्रुप के द्वारा यह गरबा कराया जा रहा है जिसके आयोजनकर्ता है राकेश प्रताप सिंह परिहार अमित संतवानी, महफूज़ खान, उत्तपल सेनगुप्ता गोविंद शर्मा गरबा उत्सव आयोजन समिति।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
बिलासपुर26/10/2025“अरपा तट पर गूंजी श्रद्धा की गूंज: छठ माता के भक्तों ने की महाआरती, मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद
