• Fri. May 9th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

Operation Sindoor : लश्कर और जैश के आतंकी ठिकाने तबाह… आधी रात भारतीय सेना के हमले से पाकिस्तान दहला…

दिल्ली, मई, 07/2025

Operation Sindoor : लश्कर और जैश के आतंकी ठिकाने तबाह… आधी रात भारतीय सेना के हमले से पाकिस्तान दहला…

दिल्ली। Operation Sindoor : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ इंडियन आर्मी ने तगड़ा जवाब दिया है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के कई ठिकानों पर भारतीय सेना ने हमला किया है इस हमले में 10 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। सेना ने यह हमला अत्याधुनिक मिसाइलों से किए है। भारतीय सेना ने इसे बिना उकसावे वाली कार्रवाई बताया है। भारत ने खुफिया जानकारी के आधार पर लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमला किया।

आपको बतादे की भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में एयर स्ट्राइक की। इस जवाबी कार्रवाई को नाम दिया गया है ‘ऑपरेशन सिंदूर’, जो उन महिलाओं को समर्पित है जिनके पति 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में मारे गए थे। एयरफोर्स ने मंगलवार देर रात 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। खबरों के अनुसार, भारत ने कुल 24 मिसाइलें दागीं और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। इनमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने शामिल थे। भारतीय सेना ने साफ किया है कि हमले सिर्फ आतंकी ठिकानों पर किए गए, किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।

अत्याधुनिक मिसाइलो से सटीक वार…

Operation Sindoor ने भारत की आतंकवाद विरोधी नीति और सैन्य क्षमता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. स्कैल्प क्रूज मिसाइल, हैमर और विशेष गोला-बारूद जैसे ब्रह्मोस, SPICE 2000, Popeye और सुदर्शन बमों ने नौ आतंकी ठिकानों को सटीकता से नष्ट कर जैश-ए-मोहम्मद को गंभीर झटका दिया। यह ऑपरेशन भारत की तकनीकी श्रेष्ठता, रणनीतिक साहस और आतंकवाद के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस नीति का प्रतीक है।

पहलगाम हमले ने क्यों बनाया आधार…

पहलगाम में बैसरन क्षेत्र में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली, जो लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक प्रॉक्सी संगठन है. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इस हमले को जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से जोड़ा।

आतंकी रऊफ घायल बेटे की मौत…

इंडियन आर्मी ने पीओके में आतंकी ठिकानों ने हलमा किया है इस हमले में मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है इसके अलावा उसका आतंकी भाई रऊफ असगर भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। मरने वालों की सूची में मसूद अजहर का भाई और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी रऊफ असगर का बेटा हुजैफा भी शामिल है। इसके अलाव रऊफ असगर के भाई की पत्नी की भी मौत होने की जानकारी सामने आ रही है।

 

 

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed