बिलासपुर, जून, 01/2025
अवैध निर्माण पर निगम की बुलडोजर कार्रवाई पर गरमाई राजनीति… कांग्रेस के विरोध पर भाजपा नेता मनीष अग्रवाल का पलटवार…
पिछले दिनों शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर नगर निगम की कार्रवाई को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। अब कार्रवाई को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चलने है। राजनीतिक पार्टी एक दूसरे पर पलटवार कर रही है। दोनों ही एक दूसरे को लेकर घेरने में लगे है। एक तरफ कांग्रेस इसे अमानवीय कार्रवाई बता रही है। तो वही भाजपा कांग्रेस को घेर रही है।
आपको बता दे कि हाल ही में नगर निगम की लिंगियाडीह में सड़क चौड़ीकरण के लिए अवैध निर्माण तोड़ा गया था जिसमें एक कैंसर पेशेंट बच्चे की मौत का मामला सामने आया था जिसमें जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था जिसमें कांग्रेस ने इस कार्रवाई को शासन प्रशासन को घेरते हुए अमानवीय कार्रवाई बताया था इस विरोध के बाद भाजपा ने मनीष अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि नगर पालिका निगम के द्वारा अतिक्रमण और अवैध निर्माण बेजा कब्जा, भुमाफियाओ के अवैध निर्माण को तोड़कर यदि व्यवस्था भविष्य की परिकल्पना को देखकर सुगम और सुव्यवस्थित बनाई जा रही, अवैध निर्माण चौड़ीकरण बेज कब्जा हटाने निगम प्रशासन जिला प्रशासन पूर्व में सूचना नोटिस मुनादी एवं चूना लाइन मार्किंग के पश्चात ही यदि अवैध कब्जा नाले नालियों के ऊपर निर्माण बिना पार्किंग के परिसर निर्माण आवासीय के नाम पर व्यावसायिक निर्माण पर कार्यवाही की जा रही तो कोई गलत नहीं, यदि शहर और क्षेत्र की व्यवस्था सुधारनी है तो जनता को प्रशासन का साथ और प्रशासन की कार्यवाही पर सहयोग करना लाजमी है।
इस कार्यवाही पर यदि कांग्रेस पार्टी के नेता विरोध की बात करते हैं गरीबी लेकर पैदा होने की बात करते हैं यही जीने यही मरने की बात करते हैं, तो उनको 2020 11 जून से 27 जून का वह समय भी याद कर लेना चाहिए जब कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार कांग्रेस के नगरी निकाय मंत्री शिव डहरिया और कांग्रेस के विधायक महापौर इस बिलासपुर शहर में कोविड जैसी आपदा के वक्त 27 जून का वह दिन शनिचरी बाजार क्षेत्र लकड़ी टाल मोहल्ला नदी किनारे गोडंपारा, सफाई कर्मी बस्ती इन क्षेत्रों में कांग्रेस का बुलडोजर चलवाया गया, उस वक्त कार्यवाही से प्रभावित होकर परमेश्वर शर्मा राजेंद्र शर्मा राजू की माता का देहांत सिर्फ उनकी दुकान और मकान टूटने से हुई यह वही शर्मा बंधु है जो लकड़ी का भौरा बनाया करते थे, महरौलिया परिवार का मकान उनके घर के सदस्य अस्पताल में भरती रहते हुए मकान ढहा दिया गया। प्रशासन द्वारा कांग्रेस कार्यकाल में जिस तरीके से अतिक्रमण के नाम पर इंसानियत पर बुलडोजर चलाया गया था वह उस समय निंदनीय और दुखद नहीं था क्या।,
शासन प्रशासन और कांग्रेस के नेता कोनहेर गार्डन मे उस वक्त विस्थापित लोगों को समुचित व्यवस्था के लोक लुभावने भाषण सुना रहे थे, कुछ तो प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय कांग्रेस नेता प्रशासन के कहने पर बाकायदा मुआयना कर तोड़ने की कार्यवाही के साथ खड़े थे आखिर वह समय क्या कार्यवाही उचित थी, या आज जो कार्यवाही हो रही है वह अनुचित है। कांग्रेस 5 साल में इस शहर में विधायक रहते कांग्रेस और कांग्रेस के नेता क्या काम किया क्या जनता को सुविधा दिए एक काम भी बता दें सिर्फ झूठी वाहवाही झूठ श्रेय और छत्तीसगढ़िया वाद का भावनात्मक प्रचार किया।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर16/01/2026BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला: 29 जनवरी से 3 फरवरी तक, मेला पत्रिका का हुआ विमोचन.. सम्मान, प्रतियोगिता और सांस्कृतिक रंगों से सजेगा शहर..
Uncategorized14/01/2026बड़ी खबर : सर्राफा एसोसिएशन ने दुकानों में हेलमेट और बुर्का पहनकर प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध… नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद लिया अहम फैसला..
प्रशासन14/01/2026राजस्व कार्रवाई या साजिश ?.. करबला में सीमांकन ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी… एकतरफा सीमांकन से राजस्व अमला कटघरे में ?..
अपराध13/01/2026कोयला कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…
