• Tue. Jul 1st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

बोदरी को नगरपालिका बनाने शुरू हुई प्रक्रिया… 20 अगस्त तक आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित…

बिलासपुर, अगस्त, 08/2024

बोदरी को नगरपालिका बनाने शुरू हुई प्रक्रिया… 20 अगस्त तक आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित…

नगर पंचायत बोदरी को नगरपालिका क्षेत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना का प्रकाशन राजपत्र में 31 जुलाई को कर दिया गया है। इस अधिसूचना पर 20 अगस्त तक लिखित में आपत्ति/सुझाव आमंत्रित किये गये है। इच्छुक कोई भी व्यक्ति अथवा प्राधिकारी इस अवधि में नगर पंचायत बोदरी के सभागार अथवा जिला कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक शाखा कक्ष क्रमांक 37 में आपत्ति अथवा सुझाव दर्ज करा सकते हैं। कार्यालयीन दिवस में सवेरे 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक आपत्ति एवं सुझाव स्वीकार किये जाएंगे। आपत्ति अथवा सुझाव प्राप्त करने के लिए कर्मचारी भी नामजद किये गये हैं। नगर पंचायत बोदरी में लेखापाल विकास शुक्ला एवं सहायक राजस्व निरीक्षक बद्री विशाल तिवारी एवं जिला कार्यालय में श्रीमती अनिता तन्तुवाय एवं राजस्व निरीक्षक श्रीमती उमा तिवारी की ड्यूटी लगायी गयी है। वरिष्ठ लिपिक शाखा के प्रभारी अधिकारी को जिला कार्यालय में नोडल अधिकारी तथा बोदरी सीएमओ को बोदरी के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्राप्त दावा आपत्ति का अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बिल्हा द्वारा प्रारंभिक जांच कर अभिमत सहित प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को प्रस्तुत किया जायेगा।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor