बिलासपुर, जून, 04/2025
जंगल में नदी किनारे कच्ची शराब की फैक्ट्री… आबकारी टीम ने की कार्रवाई… चूल्हा तोडा, बड़ी मात्रा में महुआ शराब और लहान जप्त…
मंगलवार को आबकारी टीम ने छुटकू, खरगहना और जलसों गांव ने छापा मारा और अलग अलग जगहों से कुल 79 लीटर शराब और 900 किलोग्राम लहान बरामद किया गया है। इसके अलावा घुटकू के खरगहना गांव से सटे जंगल में नदी किनारे कच्ची शराब की फैक्ट्री चल रही थी जिसे आबकारी की टीम ने कार्रवाई करते हुए वहां लगे चूल्हे को तोड़ दिया और मौके से 55 लीटर शराब और 810 किलोग्राम लहान जब्त किया।
आपको बता दे कि मंगलवार को आबकारी विभाग ने अलग अलग जगहों पर दबिश दी जिसमें जांच के दौरान घुटकू में कुंती वर्मा के घर से 15 लीटर शराब जब्त की गई। वहीं, जलसो कोनी में इंद्रकुमार वर्मा के घर से 9 लीटर शराब बरामद की गई। तीसरी टीम खरगहना पहुंची। यहां नदी किनारे चार भट्ठियों में लहान पकते हुए मिला। आसपास तलाशने पर कोई नहीं मिला। टीम ने सभी चूल्हे तोड़ दिए और लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया। तलाशी के दौरान 810 किलोग्राम अतिरिक्त लहान मिला, जिसे भी नष्ट किया गया। तीनों प्रकरणों में आबकारी एक्ट के तहत दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। कार्रवाई में आबकारी के एडीईओ कल्पना राठौर, छबिलाल पटेल, एसआई धर्मेंद्र शुक्ला, ऐश्वर्या मिंज आदि मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
हाईकोर्ट07/11/2025हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: हिमांशु मांडले हत्याकांड में सभी पांच आरोपी बरी, जेल से रिहाई का आदेश
बिलासपुर07/11/2025“लौहपुरुष की 150वीं जयंती पर एकता का संकल्प — कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच का भव्य अधिवेशन 9 नवंबर को”…
Uncategorized06/11/2025“श्रीमद भगवत गीता का सार – ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय में गूंजा गीता ज्ञान… राजयोगिनी भारती दीदी बोलीं – श्रेष्ठ विचार और आचरण से ही होगा कल्याण…
धर्म-कला -संस्कृति06/11/2025मौनी अमावस्या पर होगा 1108 पार्थिव शिवलिंग का महारूद्राभिषेक… पोस्टर विमोचन के साथ शुरू हुई शिवरुद्राभिषेक महोत्सव की तैयारी… महात्मा श्री राम भिक्षुक धर्म जागरण सेवा समिति कराएगी भव्य आयोजन…

