बिलासपुर, जून, 04/2025
जंगल में नदी किनारे कच्ची शराब की फैक्ट्री… आबकारी टीम ने की कार्रवाई… चूल्हा तोडा, बड़ी मात्रा में महुआ शराब और लहान जप्त…
मंगलवार को आबकारी टीम ने छुटकू, खरगहना और जलसों गांव ने छापा मारा और अलग अलग जगहों से कुल 79 लीटर शराब और 900 किलोग्राम लहान बरामद किया गया है। इसके अलावा घुटकू के खरगहना गांव से सटे जंगल में नदी किनारे कच्ची शराब की फैक्ट्री चल रही थी जिसे आबकारी की टीम ने कार्रवाई करते हुए वहां लगे चूल्हे को तोड़ दिया और मौके से 55 लीटर शराब और 810 किलोग्राम लहान जब्त किया।
आपको बता दे कि मंगलवार को आबकारी विभाग ने अलग अलग जगहों पर दबिश दी जिसमें जांच के दौरान घुटकू में कुंती वर्मा के घर से 15 लीटर शराब जब्त की गई। वहीं, जलसो कोनी में इंद्रकुमार वर्मा के घर से 9 लीटर शराब बरामद की गई। तीसरी टीम खरगहना पहुंची। यहां नदी किनारे चार भट्ठियों में लहान पकते हुए मिला। आसपास तलाशने पर कोई नहीं मिला। टीम ने सभी चूल्हे तोड़ दिए और लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया। तलाशी के दौरान 810 किलोग्राम अतिरिक्त लहान मिला, जिसे भी नष्ट किया गया। तीनों प्रकरणों में आबकारी एक्ट के तहत दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। कार्रवाई में आबकारी के एडीईओ कल्पना राठौर, छबिलाल पटेल, एसआई धर्मेंद्र शुक्ला, ऐश्वर्या मिंज आदि मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
धर्म-कला -संस्कृति30/07/2025बूढ़ा अमरनाथ साहसिक यात्रा के लिए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 22 श्रद्धालु रवाना… मातृशक्ति ने पारंपरिक तिलक-चंदन से किया विदाई का शुभविधान…
Uncategorized29/07/2025छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न, भागवत प्रसाद कश्यप बने नए प्रांताध्यक्ष… आलोक तिवारी, ब्रजेश राजपूत प्रांतीय संघ में…
Uncategorized25/07/2025बिलासपुर ब्रेकिंग : हवाई सेवा पर जनहित याचिकाओं की सुनवाई… हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब…
अपराध25/07/2025सकरी पुलिस की आकस्मिक चेकिंग में बड़ी कार्यवाही: दो आरोपियों से चाकू बरामद, 12 पर शराब पीने के आरोप में चालानी कार्रवाई…