• Thu. Oct 3rd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

नगर निगम का चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर कब्जा कर किये निर्माण को किया जमींदोज… नाले पर बनी दूकान भी ढहाई…

नगर निगम का चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर कब्जा कर किये निर्माण को किया जमींदोज… नाले पर बनी दूकान भी ढहाई…

बिलासपुर, जनवरी, 31/2023

नगर निगम पिछले कुछ महीनो से लगातार अवैध निर्माण, कब्जा और अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाई कर रहा है। सरकारी जमीनों पर बेजा कब्जा करने वालो के खिलाफ और उनके बिना अनुमति निर्माण तोड़ने और थाने में एफआरआई तक की कार्यवाई कर रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता तिफरा और यदुनंदन नगर में कार्यवाई करने पहुंचा जहां निगम के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मंदिर और 8 कमरो को तोड़ा गया है। इस जमीन पर दीपक सोनी नाम के व्यक्ति के द्वारा कब्जा किया गया था शिकायत पर निगम ने बिना अनुमति के निर्माण पर बुलडोजर चला दिया।

कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी प्रवीण शर्मा, सुभाष वर्मा, शिव जायसवाल, भवन शाखा अधिकारी सुरेश शर्मा और जुगल सिंह के साथ नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ते के कर्मचारी मौजूद रहे। निगम के इस दस्ते के द्वारा तिफरा सब्जी मंडी के पीछे खुशी विहार में भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। यदुनंदन नगर के बाजार चौक में नाले पर बनी दुकानों को भी नगर निगम के द्वारा एक्सी वेटर से गिरा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed