बिलासपुर, अगस्त, 25/2025
“बदले की राजनीति का शिकार बना रहा निगम प्रशासन… अवैध प्लॉटिंग से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं : लक्ष्मीनाथ साहू”…
बिलासपुर। नगर निगम द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निगम की इस कार्रवाई से उनका कोई संबंध नहीं है और उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
बीते दिनों वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद गायत्री साहू के नेतृत्व में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर महिलाओं ने विकास भवन का घेराव किया था। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के बाद निगम प्रशासन द्वारा पार्षद एवं उनके पति सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिसे श्री साहू ने अलोकतांत्रिक व दुर्भावनापूर्ण बताया।
लक्ष्मीनाथ साहू ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा – “मैं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष हूं और पार्षद गायत्री साहू मेरी पत्नी हैं, इसीलिए मुझे राजनीतिक कारणों से बदनाम किया जा रहा है। तिफरा क्षेत्र के खसरा क्रमांक 142 में 2.5 एकड़ अवैध प्लॉटिंग का जो आरोप मुझ पर लगाया जा रहा है, वह पूरी तरह निराधार है। वास्तविकता यह है कि उस जमीन में हमारे नाम पर केवल 60 डिसमिल कृषि भूमि दर्ज है, जिस पर न तो कोई विकास कार्य हुआ है और न ही खरीद-फरोख्त।”
उन्होंने निगम प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा – क्या जनता की समस्याओं को उठाना अपराध है ? क्या महिला जनप्रतिनिधियों का अपमान इसी तरह होता रहेगा ? साहू ने कहा कि यह कार्रवाई केवल राजनीतिक प्रताड़ना है। बावजूद इसके जनता के मुद्दों को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी और हर स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर16/01/2026BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला: 29 जनवरी से 3 फरवरी तक, मेला पत्रिका का हुआ विमोचन.. सम्मान, प्रतियोगिता और सांस्कृतिक रंगों से सजेगा शहर..
Uncategorized14/01/2026बड़ी खबर : सर्राफा एसोसिएशन ने दुकानों में हेलमेट और बुर्का पहनकर प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध… नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद लिया अहम फैसला..
प्रशासन14/01/2026राजस्व कार्रवाई या साजिश ?.. करबला में सीमांकन ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी… एकतरफा सीमांकन से राजस्व अमला कटघरे में ?..
अपराध13/01/2026कोयला कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…
