उद्योग विभाग के मंत्री के निर्देश का दिखा असर… मेसर्स अमन इण्डस्ट्रीज, बाहुबली उद्योग, कोठारी पोट्रीज, विद्या श्री इंडस्ट्रीज, अनव इण्डस्ट्रीज सहित 7 उद्योगों को नोटिस…
उद्योग विभाग के अधिकारियों ने किया तिफरा औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण…
बिलासपुर, मार्च, 13/ 2024
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में ऐसे औद्योगिक इकाई, जिनके द्वारा उत्पादन प्रारंभ नहीं किया गया है एवं लीज डीड में अंकित उत्पाद के अतिरिक्त अन्य गतिविधियां संचालित की जा रही है, उनको चिन्हांकित कर निरस्तीकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश के अनुपालन में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर तथा सीएसआईडीसी बिलासपुर की संयुक्त टीम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र तिफरा का औचक निरीक्षण किया गया ।

जिसमें 7 औद्योगिक इकाईयों मेसर्स अमन इण्डस्ट्रीज, मेसर्स बाहुबली उद्योग, मेसर्स कोठारी पोट्रीज, मेसर्स विद्या श्री इंडस्ट्रीज, मेसर्स अनव इण्डस्ट्रीज एवं अन्य को भूमि लीज डीड की कंडिकाओं के उल्लंघन कर अन्य कार्य का संचालन करते पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया है। निर्धारित अवधि में संतोषप्रद उत्तर प्राप्त नहीं होने पर छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम 2015 के तहत् भू-आबंटन निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी। औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी, तिफरा एवं सिलपहरी में जिन औद्योगिक इकाइयों को भू-आबंटन की गई है उनसे मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर द्वारा अपेक्षा किया गया है कि लीज डीड के कंडिकाओं का कड़ाई से पालन करें तथा यदि दूसरे उत्पाद जुड़वाना चाहते हैं या स्वामित्व संगठन में किसी प्रकार का परिवर्तन कराना चाहते हैं,तो लीज डीड संशोधन की कार्यवाही कराने का आग्रह किया गया है। औद्योगिक क्षेत्र के भू-खण्डों एवं भवनों को किराये पर दिये जाने एवं लिये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जावेगी।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized13/09/2025महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
धर्म-कला -संस्कृति11/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह, 100 वरिष्ठ महिलाओं का किया गया सम्मान… बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना है – रंजना अग्रवाल…
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…
Uncategorized10/09/2025बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का शैलेष पांडे ने किया स्वागत, कई मुद्दों पर की चर्चा…