• Sat. Jul 19th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

मैरिज ब्यूरो की संचालिका ने अपने पति की कराई दूसरी शादी.. युवती को धोखे में रख कराया रिश्ता.. सकरी पुलिस ने किया मियां बीबी को गिरफ्तार…

बिलासपुर, जून, 02/2025

मैरिज ब्यूरो की संचालिका ने अपने पति की कराई दूसरी शादी.. युवती को धोखे में रख कराया रिश्ता.. सकरी पुलिस ने किया मियां बीबी को गिरफ्तार…

धोखाधडी कर शादी करने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार । मैरिज ब्यूरो की संचालिका द्वारा धोखे में रखकर अपने ही पति से कराई प्रार्थिया की शादी। जानकारी हो कि आरोपी महिला ने अपने पति की प्रोफाइल पीड़िता को भेज कर उस से शादी कराई थी उसके बाद दोनों ने मिल कर उसे लूटने के प्लॉन बना और उससे धोखाधड़ी की जिसकी शिकायत पीड़िता ने सकरी थाने में की मामले की गंभीरता को देखते हुए सकरी थाना प्रभारी ने आरोपी युवक उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया है।

आपकी बता दे कि विनोबानगर मे किराये के मकान मे रहने वाली और ब्युटी पार्लर का काम करने वाली युवती ने 2024 ने उसके परिवार वालों ने गुरूघासीदास ग्रुप मे विवाह के लिए अपनी युवती का प्रोफाईल डाला था

जिसे देखकर सतनाम मैरिज ब्युरो बिलासपुर के संचालिका चित्रा कुमारी द्वारा प्रार्थिया से संपर्क किया गया तथा संजय कुमार भारूखेडा का प्रोफाईल दिखाकर संजय के बारे में जानकारी दी और बताया कि वह पठारीकापां जिला मुंगेली (छ०ग०) का मूल निवासी है एवं वर्तमान में हरियाणा में नवोदय विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ है एवं वहीं पर परिवार के साथ रहता है, सतनाम मैरिज ब्यूरो की संचालिका चित्राकुमारी की बातो में विश्वास करते हुए प्रार्थिया के परिवार वाले दोनेा की शादी सतनामी समाज के रिति रिवाज के साथ गिरौदपुरी धाम में दिनांक 14-12-2024 को कराया गया। विवाह के बाद प्रार्थिया संजय कुमार के साथ हरियाणा चली गयी । दोनो संजय के परिवार के साथ रहने लगे, कुछ दिन बाद प्रार्थिया को जानकारी हुई कि संजय कुमार पूर्व से ही शादीशुदा है और उसका एक पुत्र भी है तथा वह कोई नौकरी भी नही करता है प्रार्थिया के पूछने पर उसके परिवार वालो ने बताए की उसकी पत्नी अपने बच्चे को छोड़कर 3-4 साल पूर्व अपने प्रेमी के साथ भाग गयी और इस समय कहाँ है इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है, चूंकि संजय के पास कोई काम नहीं था तो दोनो बिलासपुर आकर विनोबा नगर में रहने लगे और तथा प्रार्थिया अपना ब्यूटीशियन का काम करने लगी प्रार्थिया को अपने पति संजय कुमार के हरकतो पर शंका होने पर संजय के मोबाइल को चेक किया गया । प्रार्थिया को जानकारी हुई की मैरिज ब्यूरो की संचालिका चित्रा कुमारी ही संजय कुमार की पत्नि है । संजय कुमार एवं चित्रा कुमारी ने मिलकर साजिस कर प्रार्थिया को धोखे में रखकर विवाह कराया गया है प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया ।

 

सकरी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपियो को अमेरी से गिरफतार किया गया । आरोपियो को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, मप्रआर मालती तिवारी की भूमिका सराहनीय रही ।

आरोपी का नाम – 01.संजय कुमार चौधरी पिता कृष्ण कुमार उम्र 34 वर्ष साकिन भारूखेडा थाना चोटाला जिला सिरसा (हरियाणा)

02-चित्रा कुमार पति संजय कुमार चौधरी उम्र 28 वर्ष साकिन भारूखेडा थाना चोटाला जिला सिरसा (हरियाणा), हामु अमेरी थाना सकरी

 

 

 

 

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed