बिलासपुर, सितंबर, 05/2025
बिलासपुर में 9 सितम्बर को होगा बड़ा राजनीतिक जमावड़ा : कांग्रेस की “वोट चोर–गद्दी छोड़” सभा की तैयारी तेज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने संभाली कमान…
बिलासपुर। आगामी 9 सितम्बर को बिलासपुर में कांग्रेस की ओर से आयोजित होने वाली “वोट चोर – गद्दी छोड़” सभा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस भवन में अहम बैठक हुई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पार्टी के सह प्रभारी विजय जांगिड़, राष्ट्रीय सचिव व विधायक देवेंद्र यादव, प्रशासनिक महामंत्री मलकीत सिंह गेन्दू और जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में तखतपुर, बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, बेलतरा और बिलासपुर विधानसभा से आए सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई समेत विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं विभाग के पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि और संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए।
चरणदास महंत का आह्वान
सभा को सफल बनाने का जिम्मा संभालते हुए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि बिलासपुर में आयोजित इस विशेष सभा का चयन पार्टी प्रभारी सचिन पायलट ने किया है। “हम सबको उसी जज्बे के साथ काम करना होगा जैसा कांग्रेस ने अब तक हर कार्यक्रम में दिखाया है।”
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का नारा “वोट चोर – गद्दी छोड़” अब जन-जन की आवाज बन रहा है। महंत ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस 44 सीटों पर आगे थी, लेकिन अचानक भाजपा के वोट बढ़ने लगे और नतीजे पलट गए। निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया। “मतदाताओं की मर्जी पर डाका डाला गया है और चुनाव आयोग भी इसमें शामिल है।”
महंत ने आगे कहा, “हमारे नेता राहुल गांधी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा को पहले ही समझ चुके थे। ‘400 पार’ का नारा संविधान को अपने अनुकूल बनाने की साजिश थी। लेकिन राहुल गांधी ने जनता से कहा – डरो मत, मुकाबला करो। आज इसी का असर है कि देशभर में ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ की गूंज सुनाई दे रही है।”
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बयान
प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों के मामले में हाईकोर्ट द्वारा शासन को लगाई गई फटकार पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा—
“सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, वहां-वहां के जज और हाईकोर्ट स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रहे हैं। यह साफ दिख रहा है कि उन राज्यों की सरकारें जनहित में कोई काम नहीं कर रही हैं।”
विजय जांगिड़ का जोर कार्यकर्ताओं पर
कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि सभा की सफलता पूरी तरह कार्यकर्ताओं की मेहनत पर टिकी है। उन्होंने कहा कि बूथ से लेकर ब्लॉक स्तर तक बनी कमेटियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। “सचिन पायलट बड़े कद के नेता हैं, उनकी बात दिल्ली तक सुनी जाती है। यहां का सफल आयोजन कांग्रेस संगठन की ताकत को और मजबूत करेगा।”
देवेंद्र यादव का भाजपा पर हमला
राष्ट्रीय सचिव व विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की शुचिता को पूरी तरह खत्म कर दिया है। “चुनाव परिणाम प्रभावित करने के अनेक उदाहरण देशभर में मौजूद हैं। हरियाणा मेयर चुनाव से लेकर पंचायत चुनाव तक में धांधली के सबूत सामने आए हैं। भाजपा 2014 से लोकतंत्र और संविधान पर चोट कर रही है, लेकिन आज देश राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट हो रहा है।”
विजय पांडेय के सवाल
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि आयोग पाक-साफ है तो वह फॉर्म 17 सी को सार्वजनिक क्यों नहीं करता। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में 538 सीटों पर पड़े मत और गिने गए मतों में अंतर पाया गया। “जब तक देशव्यापी आंदोलन नहीं होगा, तब तक लोकतंत्र और संविधान की रक्षा संभव नहीं है।”
बड़ी संख्या में शामिल हुए कांग्रेसजन
बैठक में प्रशासनिक महामंत्री मलकीत सिंह गेन्दू, जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल, विधायक अटल श्रीवास्तव, विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, शैलेश पांडेय, रश्मि आशीष सिंह सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और विभिन्न मोर्चा–प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 9 सितम्बर को होने वाली “वोट चोर – गद्दी छोड़” सभा न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ा संदेश देगी।
Author Profile
Latest entries
राजनीति05/09/2025बिलासपुर में 9 सितम्बर को होगा बड़ा राजनीतिक जमावड़ा : कांग्रेस की “वोट चोर–गद्दी छोड़” सभा की तैयारी तेज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने संभाली कमान…
Uncategorized05/09/2025फर्जी RTO e-Challan से रहें सावधान, सिर्फ विभागीय वेबसाइट पर करें भुगतान
प्रशासन04/09/2025आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई : 36 बोतल हरियाणा शराब समेत 2 तस्कर गिरफ्तार, 55 लीटर अवैध शराब जप्त
Uncategorized04/09/2025बारिश ने बिगाड़ी स्मार्ट सिटी की सूरत : सरकंडा से अभिषेक विहार तक पानी-पानी… लोग बोले – ‘निगम प्रशासन सो रहा है…