बिलासपुर 8 मार्च // सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर “अभिव्यक्ति” का शुभारंभ महिलाओं द्वारा स्कूटर रैली के साथ आईजी बिलासपुर द्वारा मीडिया व अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। इसके पश्चात महिला दिवस सम्मान समारोह का आयोजन बिलासागुडी में किया गया । सप्ताह भर चलने वाले महिला जागरूकता कार्यक्रम “अभिव्यक्ति- नारी के सम्मान की “ का भी शुभारम्भ किया गया जिसमें आईजी बिलासपुर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप, के साथ ही न्यायाधीश श्रीमती धनेश्वरी सिदार कुटुम्ब न्यायालय बिलासपुर , न्यायाधीश श्वेता श्रीवास्तव विधिक सेवा प्राधिकरण अवर सचिव, डॉ आरती पांडेय (CIMS) एवम डॉ अंजू शुक्ला (प्राचार्या डीपी विप्र महाविद्यालय ), श्रीमती ज्योति रानी ( प्राचार्या एसबीआर महाविद्यालय), उप पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय,स्नेहिल साहू , रोटरी क्लब, लाइयनेस क्लब, विज़्डम ट्री फ़ाउंडेशन , महिला शक्ति समूह एवं अन्य सामाजिक संस्थाओ की उपस्तिथि में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम स्वागत समारोह के पश्चात सभी विभूतियों द्वारा सम्बोधन किया गया जिसमें न्यायाधीश धनेश्वरी सिदार ने महिलाओं के अधिकार के बारे में बताया एवं न्यायाधीश श्वेता श्रीवास्तव ने आसानी से विधिक सेवा प्राप्त करने का तरीका बताया । पुलिस महानिरीक्षक ने प्रथम महिला जिन्होंने स्कूल संचालित किया श्रीमती सावित्री देवी फुले के बारे में जानकारी दी व महिला दिवस की बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में महिलाओं को हर वर्ग में पुरुषों के बराबर बताया और कहा कि वह दिन दूर नहीं जब महिलाओं और पुरुषों के मध्य कोई भेद ही नहीं होगा। पुलिस अधीक्षक ने सभी वर्ग की महिलाओं के साथ पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को भी महिला दिवस की बधाई दी। सभी की उपस्थिति में केक काट कर महिला दिवस मनाया गया एवं प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर09/07/2025अष्टांग योग के आठ प्रहर आभासी सत्र के तीसरे भाग का उद्घाटन सत्र… एयू और रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित…
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…