सरकंडा पुलिस ने नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 18 घंटे में ही धर दबोचा ।
आरोपी का दुस्साहस–नाबालिक के घर में घुसकर उससे अभद्र हरकत के साथ जान से मारने की भी दी धमकी ।
बिलासपुर // शहर के सरकंडा थाने की पुलिस ने घर में घुसकर नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ और अभद्रता करने के साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देने वाले दुस्साहसी आरोपी को 18 घंटे के भीतर धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाला दिनेश बंसोड पिता बाबूलाल बंसोड इसी क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी के घर में घुस गया। और उसका हाथ पकड़कर कहने लगा कहने लगा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और यदि तुम मेरी नहीं होगी तो मैं तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा।
इस बात की शिकायत नाबालिग किशोरी के द्वारा 20 मई को सरकंडा थाने में की गई। सरकंडा थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे द्वारा इस वारदात की सूचना पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को दी गई। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा एवं सीएसपी सरकंडा निमिषा पांडे के मार्गदर्शन में सरकंडा थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 18 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। (काबिलेगौर है कि आरोपी दिनेश बंसोड के खिलाफ सरकंडा थाने में ही धारा 452, 323, 506 एवं 34 आदि के तहत पहले से ही एक अपराध दर्ज था।जिसमें आरोपी दिनेश बंसोड़ फरार चल रहा था।
बहरहाल, नाबालिग किशोरी के मामले में आरोपी की 18 घंटों के भीतर गिरफ्तारी में थाना प्रभारी शनिप रात्रि के साथ ही उप निरीक्षक शारदा सिंह, प्रधान आरक्षक जीतेश सिंह एवं महिला आरक्षक बबीता श्रीवास ने भी सराहनीय भूमिका अदा की।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
