कमलेश शर्मा
बिलासपुर // ए टी एम में लाइन लगाकर पैसा निकालने को कहना भारी पड़ा 5 लोगो ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी। बीचबचाव के लिए आये युवक के भाई की भी पिटाई कर धारदार हथियार लेकर जान से मारने को दौड़ाया, 112 के कर्मचारी मोके में पहुच कर 1 हमलावर को धारदार हथियार सहित पकड़ा है।
सरकंडा थाना क्षेत्र के विवेकानद मोपका निवासी ठेकेदार अतुल कुमार सिंह का भाई आशीष सिंह रविवार की रात को मोपका स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालने गया था। बूथ में भीड़ होने पर वह लाइन में लगा था। उसी समय आरोपी राम अवतार केवट अपने 4-5 साथियों के साथ आया और आशीष सिंह के सामने खड़े हो गया। आशीष ने उसे पीछे लाइन लगने को कहा इस पर राम अवतार व् उसके साथी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। उसने फोन कर अपने भाई अतुल सिंह को इसकी जानकारी दी। अतुल के मौके में पहुचने पर आरोपी उसके साथ भी मारपीट किया। राम अवतार जान से मारने की बात कहते हुए धारदार हथियार निकाल लिया। इस पर वह जान बचा कर भागने लगा। आरोपी डिवाइडर में लगे बास निकालकर उसकी भी पिटाई की। एटीएम के पास हंगामा होने की सूचना मिलते ही 112 के कर्मचारी मौके में पहुचकर हमलावर राम अवतार को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। घायल आशीष सिंह को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती किया गया है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
