बिलासपुर // नर्मदा नगर में 14 लाख 38 हजार रुपए की लागत से बनने वाले गार्डन का भूमिपूजन गुरुवार को मेयर किशोर राय ने किया। इस दौरान उन्होंने गार्डन निर्माण से नर्मदानगर के लोगों को हरा-भरा माहौल मिलने की बात कही। मेयर किशोर राय ने बताया कि नर्मदा नगर में गार्डन निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी।

इस पर गार्डन निर्माण करने स्टीमेट बनाने के निर्देश उद्यान विभाग को दिए गए थे। स्टीमेट बनने और निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ठेकेदार को वर्कआर्डर जारी किया गया था, जिसपर आज विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया गया। मेयर किशोर राय ने कहा कि पूर्व से ही यहां सड़क किनारे पौध रोपण किया गया था, जो आज वृक्ष का रूप ले चुका है। इससे यहां पहले से ही हरा भरा महौल है। गार्डन निर्माण के बाद यहां के निवासियों को मार्निंग, इवनिंग वाक के साथ, योगा करने और सामान्य सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर वार्ड पार्षद सहित नागरिक उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
बिलासपुर26/10/2025“अरपा तट पर गूंजी श्रद्धा की गूंज: छठ माता के भक्तों ने की महाआरती, मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद
Uncategorized23/10/2025शहीदों की शौर्यगाथा को सलाम : पुलिस स्मृति दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह संपन्न
Uncategorized23/10/2025छठ महापर्व की धूम: तोरवा छठ घाट पर उमड़ेगी आस्था की लहर, 60 हजार श्रद्धालु करेंगे सूर्य को अर्घ्य… प्रशासन ने की तैयारी की समीक्षा बैठक
