बिलासपुर // कलेक्टर डॉ.संजय अलंग के निर्देशानुसार जिले में धान के अवैध भंडारण, परिवहन के विरूद्ध सघन कार्यवाही जारी है। आज जिले में खाद्य, मंडी और राजस्व विभाग के संयुक्त टीम द्वारा 229 क्विंटल धान जब्त किया गया और अवैध रूप से धान परिवहन कर रहे 1 वाहन को भी जब्त किया गया। साथ ही 8 प्रकरण भी दर्ज किये गये।
धान के अवैध भंडारण एवं परिवहन के लिये सघन जांच एवं कार्यवाही करते हुए अब तक जिले में 1230.92 क्विंटल धान जब्त किया गया है। साथ ही अवैध परिवहन करने वाले 16 वाहन भी जब्त किये गये हैं। संयुक्त टीम द्वारा 40 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है। राजस्व अधिकारी एवं मंडी उपनिरीक्षक की टीम ने रतनपुर में आज 60 बोरी धान अवैध रूप से राईस मिल ले जाते वक्त जब्त कर थाना में सुपुर्द किया। साथ ही मस्तूरी में अग्रवाल स्टोर में धान जब्त कर मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। तहसीलदार तखतपुर के नेतृत्व में मंडी अधिकारियों द्वारा पंकज राईस मिल खपरी और शिवशंकर राईस मिल तखतपुर में फर्म का स्टाक जांच किया गया। जिसमें पंकज राईस मिल में 319 क्विंटल धान स्टाॅक में कम पाया गया। वहीं शिवशंकर राईस मिल तखतपुर में 34 क्विंटल धान अधिक पाया गया। दोनों फर्मों पर मंडी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
