निगम क्षेत्र में नही थम रहा अवैध प्लाटिंग का खेल… लोकलुभावन सुविधाएं बता कर एजेंट बेच रहे प्लॉट… भूमाफिया दे रहे निगम को खुलेआम चुनौती…
अक्टूबर, 26/2021, बिलासपुर
राजस्व विभाग और नगर निगम के अधिकारी मदमस्त नजर आ रहे है । आंखों के सामने जमीनों की बटरबाँट होते देखने के बाद भी आंखों में पट्टी बांधे बैठे हुए है । शहरी और ग्रामीण इलाकों में बेख़ौफ़ अवैध प्लाटिंग का कार्य तेजी से चल रहा है उसके बाद भी भूमाफ़ियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होने से नगर निगम को खुलेआम चुनौती दे रहे है। भूमाफियाओं के सामने अधिकारी भी अब लाचार नजर आ रहे है ।
सूत्र बताते है कि सब कुछ अधिकारियों के शह पर खेल खेला जा रहा है । ताजा मामला निगम क्षेत्र का है जहां करीब 5 एकड़ में अवैध प्लॉटिंग का खेल शुरू कर दिया गया है। खुलेआम जिस तरह न्यायधानी बिलासपुर में भूमाफ़ियाओ के आगे निगम नतमस्तक दिख रहा है उसके चलते पूरा महकमा बदनाम हो रहा है, निगम क्षेत्र में चल रहे अवैध प्लाटिंग के कारोबार पर लगाम कसने और रोकने की जरूरत है।
नगर निगम क्षेत्र में खुलेआम अवैध प्लाटिंग की जा रही है। इस जमीन पर प्लाटिंग करने के लिए ना तो रेरा से पंजीयन किया गया है ना ही टाउन एन्ड कन्ट्री प्लानिंग से अनुमति ली गयी है। यहां छोटे छोटे टुकड़ों में प्लाट काट कर और लोकलुभावन सुविधाएं बता कर लोगो को प्लाट की बिक्री की जा रही है। ऐसे में अवैध प्लाटिंग कर आम लोगो की जमापूंजी लूटने वाले भूमाफियों की चांदी हो गयी है। जो शासन-प्रशासन के नियमों को ताक पर रख खुले आम कृषि भूमि को विभिन्न टुकड़े कर बेखौफ बेच रहे है। जिनके आगे राजस्व विभाग और नगर निगम नतमस्तक नजर आ रहा है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,, नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
