बिलासपुर // मरवाही उपचुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जानकारी मिल रही हैं की मरवाही विधानसभा से JCCJ के अध्यक्ष अमित जोगी का जाति प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया गया है। जिसके बाद उनके चुनाव लड़ने को लेकर संशय है। अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र को उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने निरस्त किया है जाति प्रमाण पत्र रद्द होने से उनका नामांकन भी निरस्त किया जा सकता है । 16 अक्टूर को आदेश की कॉपी जारी की गई थी ।
बतादें की छानबीन समिति ने अमित जोगी को कंवर जाति का नहीं माना है । अमित जोगी के पिता अजीत जोगी का भी जाति प्रमाण पत्र पहले ही रद्द किया जा चुका था । राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने अमित जोगी के कास्ट सर्टिफिकेट को निरस्त कर दिया है, हालाँकि अभी मरवाही उप चुनाव के लिए अमित जोगी द्वारा भरे गए नामांकन को रद्द नहीं किया गया है, जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद अब देखना होगा कि अमित जोगी मरवाही उपचुनाव लड़ पाएंगे या नहीं |
जानकारी मिली है कि मामले को लेकर अमित जोगी ने इस संबंध में अपना पक्ष रखने के लिए दो दिन का वक्त मांगा है, बता दें कि 31 अक्टूबर 2013 को अमित जोगी को कंवर जाति का प्रमाण पत्र जारी किया गया था, जारी किये गए इस प्रमाण पत्र को राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने निरस्त कर दिया है | बता दें इससे पहले ऋचा जोगी का भी जाति प्रमाण पत्र रद्द किया जा चुका है ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized23/10/2025छठ महापर्व की धूम: तोरवा छठ घाट पर उमड़ेगी आस्था की लहर, 60 हजार श्रद्धालु करेंगे सूर्य को अर्घ्य… प्रशासन ने की तैयारी की समीक्षा बैठक
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
बिलासपुर15/10/2025“सीपत फिर सुलगा! NTPC पर मुआवजा रोकने और मजदूरों के शोषण के आरोप, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी”