बिलासपुर // पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे में कट्टरपंथीयो के द्वार किए गए हमले और पथराव के विरोध में रविवार को बिलासपुर में मुस्लिम समाज के लोगो ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाक पीएम इमरान खान का पुतला जलाकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । इस विरोध में मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए । गुरुद्वारा ननकाना साहिब में हुई घटना को लेकर पूरे भारत मे नाराजगी दिखाई दे रही है, वही पाकिस्तान का रुख इससे बिल्कुल उलट है पाक सरकार इसे गंभीर मामलों से ध्यान भटकाने की भारत सरकार की कोशिश बता रहा है ।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ननकाना साहिब गुरुद्वारे में पाकिस्तान के कट्टरपंथीयो ने पत्थरबाजी कर हमला किया था मुस्लिम समाज के लोगो ने इसे कायराना हरकत बताया है समाज के लोगो का कहना है कि भारत में रहने वाले हर समाज के लोग पहले हिंदुस्तानी है फिर हिन्दू मुस्लिम सिख और सारे समाज के लोग भाईचारे के साथ भारत मे रहते है हम सब एक है और एक रहेंगे भारत का पूरा मुस्लिम समाज सिख समाज के लोगो के साथ खड़ा है, मुस्लिम समाज के लोगो ने कहा है कि इस हमले के विरोध में आज पुतला दहन कर सांकेतिक विरोध किया है लेकिन हम भारत सरकार से मांग करते है कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई करे ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized13/09/2025महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
धर्म-कला -संस्कृति11/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह, 100 वरिष्ठ महिलाओं का किया गया सम्मान… बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना है – रंजना अग्रवाल…
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…
Uncategorized10/09/2025बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का शैलेष पांडे ने किया स्वागत, कई मुद्दों पर की चर्चा…