लॉकडाउन के आखिरी दिन प्रदेश में मिले, 395 से अधिक नए संक्रमित मरीज ,,रायपुर में 174और बिलासपुर में 37 नए संक्रमित मरीज मिले ,,7 अगस्त से लॉक डाउन में मिली छूट के दौरान अगर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजिंग को लेकर लापरवाही बरती गई तो हालात चिंताजनक हो सकते है ,,बिलासपुर // ऐसे समय में जब रायपुर समेत पूरा प्रदेश लंबे समय के लॉक डाउन के बाद अनलॉक की ओर बढ़ चुका है पूरे राज्य में कोरोनावायरस कॉविड 19 से संक्रमित लोगों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी डराने वाली है। यह संख्या बता रही है कि यदि हमने अनलॉक के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइजिंग के नियमों की अनदेखी की तो हमें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। गुरुवार को पूरे प्रदेश में रिकार्ड 395 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े सामने आए हैं। इनमें 174 से अधिक नए संक्रमित मरीज प्रदेश की राजधानी रायपुर में मिले हैं। जबकि बिलासपुर में भी आज नए संक्रमित मरीजों के मिलने का आंकड़ा डरावना है। आज बिलासपुर में 37 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। ये आंकड़े उस वक्त सामने आये हैं, जब आज ही लॉकडाउन को खोलने का ऐलान छत्तीसगढ़ में किया गया है। रायपुर में अकेले केंद्रीय जेल में 41 नए मरीजों का मामला सामने आया है। इन 41 में से 3 जेल के अधिकारी कर्मचारी हैं। जबकि 39 कैदी संक्रमित मिले हैं। जेल में मिले सभी कैदी ब्लाक-3 में थे। अब उस ब्लाक के आसपास के सभी कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। इसी तरह रायपुर और बिलासपुर के अलावा प्रदेश के दुर्ग में 53, राजनांदगांव से31,रायगढ से 19 और बस्तर में 20 मरीजों सहित अन्य जिले में भी नए मरीजों की जानकारी मिली है। मरीजों की यह संख्या देर शाम तक की है। इसमें देर रात तक और भी इजाफा हो सकता है।
Author Profile
Latest entries
- राजनीति08/01/2025पिछड़ा वर्ग आरक्षित होने के बाद अमित यादव ने की महापौर के दावेदारी… समाज का भी समर्थन…
- अपराध06/01/2025थाने के पास ढाबे में पिलाई जा रही शराब… किसके संरक्षण में चल रहा अवैध आहता ?… इतने दिनों तक आबकारी और पुलिस को नहीं लगी भनक ?… वायरल वीडियो के बाद जागे थानेदार ने की कार्रवाई…
- राजनीति06/01/2025निकाय चुनाव की तैयारी: अमर अग्रवाल ने ली बैठक कहा प्रत्याशी कोई भी हो बूथों में सक्रियता दिखाएं कार्यकर्ता…
- Uncategorized06/01/2025पत्रकार हत्याकांड : बेरहमी से की गई हत्या… हार्ट फटा, गर्दन टूटी, लिवर के भी टुकड़े पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा… पकड़ा गया फरार मुख्य आरोपी… मामले में जल्द होगा खुलासा…