बिलासपुर // राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने रविवार को कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में संभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी दिनों में होने वाले स्थानीय नगरीय तथा पंचायतों चुनाव की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। बैठक में बिलासपुर संभाग आयुक्त बी.एल.बंजारे तथा पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता सहित बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने अधिकारियों को खास तौर पर नगरीय निकायों के चुनाव की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। रामसिंह ठाकुर ने चुनाव के लिए मतदान दलों के गठन एवं रूट चार्ट तैयार करने और चुनाव में तैनात किये जाने वाले कर्मचारियों के प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर पुलिस बल की तैनाती के संबंध में चर्चा की। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्धारित मापदंडो के अनुरूप संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर अभी से सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ठाकुर रामसिंह ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के नियमों, प्रावधानों की जानकारी एवं नियम प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्थानीय निर्वाचन के दौरान शासकीय कर्मचारियों, अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों से चुनाव आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized26/12/2024पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन.. एम्स में ली अंतिम सांसे…
- छत्तीसगढ़26/12/2024महापौर तथा अध्यक्ष पदों के लिए होने वाले आरक्षण की प्रक्रिया अब 7 जनवरी को होगी…
- Uncategorized26/12/2024बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर 4 दिनों के लिए रद्द….
- प्रशासन26/12/2024अवैध धान : फिर दो दुकानों से 9 लाख के 281 क्विंटल धान जब्त… ट्रेडर्स को साढ़े 53 हजार रुपए का जुर्माना…