नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस का चला डंडा,लाखों का गांजा, इंजेक्शन व नशीली टेबलेट सहित 23 व्यक्ति गिरफ्तार,एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

बिलासपुर // शहर में बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस महानिरीक्षक ने नारकोटिक्स के विरुद्ध अभियान चला कर अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया कि अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांजा, एवं अन्य नशीली पदार्थों को अवैध रूप से बेचने वालो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ,सभी सीएसपी एवं थाना प्रभारी एवं हमारा स्टाफ के साथ शहर के सभी थानों में पेट्रोलिंग कर संदिग्ध स्थान एवं व्यक्ति कि जांच-पड़ताल की गई जिसमें लाखों के नशीले पदार्थ के साथ 23 अपराधियों को रंगे हाथो पकड़ा गया।

अलग अलग थानों में पिछले 2 हफ़्तों में की गयी कार्यवाही में जप्त सामान

थाना तोरवा से 2 किलो 100 ग्राम गांजा कीमत ₹12000 , 367 नग नशीली नाइट्रोसिन टेबलेट कीमत 1910 रुपए जप्त। सरकंडा से 1500 ग्राम गांजा कीमती 2500 रुपए, कोतवाली से 870 ग्राम गांजा कीमती 45000 रुपए, 250 नग नाइट्रोसन टेबलेट कीमती ₹7000, 150 नग एविल इंजेक्शन कीमती ₹900। सिरगिट्टी से 92 नग 100ml कोरेक्स सिरप कीमती ₹9000 , 01 मोटरसाइकिल कीमती ₹15300 ,4.5 किलो गांजा कीमती ₹20000। कोटा से 2.5 किलो गांजा कीमती ₹17000। सिविल लाइन से 2880 नग रेक्सो जेसिक इंजेक्शन 400 नग एविल सीसी 1 नग मोबाइल फोन कुल कीमती ₹10000 । मस्तूरी से 1 किलो 250 ग्राम गांजा कीमती 6500 जप्त। रतनपुर से 4 किलो 100 ग्राम गांजा ₹19000 जप्त। तारबहार से 1 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती ₹4000। थाना सकरी से 1 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती ₹10000 जप्त । थाना कोनी से 1 किलो 300 ग्राम गांजा कीमती ₹10500 जप्त। थाना चकरभाठा से 800 ग्राम गांजा कीमती ₹4000 जप्त। के साथ कुल 23 आरोपियों मोहम्मद आरिफ ,अविनाश निषाद, पप्पू श्रीवास , रमेश, सूर्यवंशी ,जगदीश ,अंजुम, विजय , परदेसी ,कैलाश, विजय वर्मा, अकील अहमद ,रंभा ,बंटी, संतोष मनहर हरप्रसाद सूर्यवंशी, बलराम लोधी, जुगनी बाई, बलदाऊ यादव, सत्य प्रकाश धनवंतरी, विनाद निर्मलकर, जीतू राम नेरसा, रामफल श्रीवास, विमल सूर्यवंशी, अरविंद जैन, को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ 20, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया जा रहा है,पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों पर दबाव बना रहेगा एवं अपराध होने की संभावना कम होगी
पुलिस द्वारा यह कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाएगी।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

शहर में अवैध निर्माण पर निगम नही लगा पा रहा रोक , निगम अधिकारियों की उदासीनता से गली मोहल्लों सहित नालियों पर भी हो रहे अवैध कब्जे,

Tue Nov 5 , 2019
बिलासपुर // शहर में अवैध निर्माण रोकने में निगम अमला पूरी तरह नाकाम है ,पूरे शहर में अवैध निर्माणों का जाल बिछा हुआ है मुख्य सड़क से लेकर गली मोहल्लों में अवैध कब्जा किया गया है निगम अधिकारियों की उदासीनता कहे या उनकी मिलीभगत जिनके कारण शहर अस्त व्यस्त हो […]

You May Like

Breaking News