इस बार स्वतंत्रता दिवस पर बदला बदला सा होगा “लाल किले” का नजारा ,, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश देकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भीड़ एकत्र न करने और उत्सव के प्रसारण में तकनीक का इस्तेमाल करने पर जोर दिया ,,

इस बार स्वतंत्रता दिवस पर बदला बदला सा होगा ‘”लाल किले'” का नजारा ,,

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश देकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भीड़ एकत्र न करने और उत्सव के प्रसारण में तकनीक का इस्तेमाल करने पर जोर दिया ,,

नई दिल्ली(शशि कोन्हेर)// इस बार लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यकम का नजारा पहले की तरह नहीं होगा। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर केंद्र, राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश एवं परामर्श जारी किए हैं। अपने निर्देश में एमएचए ने सरकार के सभी विभागों, राज्यों, गवर्नर को समारोह में भीड़ एकत्र न करने एवं उत्सव के प्रसारण में तकनीक का इस्तेमाल करने पर जोर दिया है।

सबसे बड़ा बदलाव लाल किले पर होने वाले समारोह में देखने को मिलेगा। लाल किले पर होने वाले समारोह के बारे में गृह मंत्रालय ने कहा है कि ‘यहां सेना एवं दिल्ली पुलिस के जवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर पेश करेंगे। इसके बाद ध्वज फहराने का कार्यक्रम होगा। राष्ट्रगान के साथ 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी भाषण देंगे। पीएम के इस भाषण के बाद एक बार फिर राष्ट्रगान होगा। समारोह का समापन रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़ने के साथ होगी। इसके बाद राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ रिसेप्शन का आयोजन होगा।’

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

50 से अधिक गायों की दर्दनाक मौत ,, मेड़पार के अस्थाई गौठान बने पंचायत भवन के जर्जर अंधेरे कमरे में बंद कर रखा गया था करीब 100 मवेशियों को ,,

Sat Jul 25 , 2020
बिलासपुर // हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम मेड़पार बाजार में पंचायत प्रतिनिधियों ने मिल कर गांव के 70 से अधिक गायों को एक अंधेरे कमरे में बंद रखा जिससे लगभग 70 गायों की मौत होने की जानकारी मिली है। इस खबर से प्रशासन के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं।अभी […]

You May Like

Breaking News