कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में रेल कॉरिडोर का काम करने वाले श्रमिकों को 1 साल बीतने के बावजूद भी नहीं मिली लाखों की बकाया मजदूरी ,,

कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में रेल कॉरिडोर का काम करने वाले श्रमिकों को 1 साल बीतने के बावजूद भी नहीं मिली लाखों की बकाया मजदूरी ,,

कोरोना संकटकाल में भी मजदूरों को मदद करने की बजाय, उनकी मजदूरी के 1 साल से दबाए पैसे भी नहीं दे रहे हैं बेशर्म अधिकारी ,,

कोरबा // कटघोरा वन मंडल अंतर्गत वन क्षेत्रों में रेल कॉरिडोर योजना के तहत कराए गए निर्माण और वानिकी कार्य को पूर्ण हुए एक वर्ष से अधिक समय गुजर चुका है लेकिन गरीब मजदूरों का लाखों रुपए बकाया मजदूरी भुगतान आज तक नहीं हुआ। कोरोना महामारी के समय जहां मजदूरों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है वही मजदूरों का भुगतान नहीं होना गंभीर विषय है।

परिक्षेत्र अधिकारियों से चर्चा करने पर बताया कि डीएफओ के पास बिल वाउचर जमा है। डीएफओ चेक नहीं काट रही हैं। मृदा जल संरक्षण के कार्य को सरकार बढ़ावा देने में लगी है। वही अपने आप को वन मंत्री का रिश्तेदार बताकर डीएफओ समा फारुकी इस पूरे योजना को बंदरबांट करने में लगी हुई है । कल मजदूरों के एक समुह ने जडगा रेंज पहुच कर विरोध किया। वही रेंजर एसडीओ छुट्टी लेकर घर चले गये है ।

वन मंडल कटघोरा मे मजदूरों का बकाया भुगतान नही होने पर समाज सेवी संगठनों ने मुख्यमंत्री से भी अपील की है गैरजिम्मेदार अधिकारियों के पर कठोर कार्यवाही करे । सरकार एक तरफ मजदूरों के लिये रोजगार उपलब्ध करा रही, वही डीएफओ के गैरजिम्मेदाराना रवैये से मजदूर दर दर की ठोकरे खा रहे हैं। वन मण्डल कटघोरा के एक सूत्र ने बताया कि डीएफओ द्वारा चैन लिंक जाली का सप्लाई करने अपने रिश्तेदार को वर्क आर्डर दिया गया है। इसके अलावा और भी भ्रष्टाचार के कई मामले है जो वनमंडल मे चल रहे है।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में मोदी सरकार ने किए ऐतिहासिक कार्य : डॉ. बाँधी ,,

Thu Jun 18 , 2020
बिलासपुर // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी ने मोदी सरकार की प्रचार-प्रसार योजना मंगलवार को पूरे मस्तूरी क्षेत्र में प्रारंभ की जिसे लेकर भाजपाइयों ने जगह-जगह पीएम मोदी के पत्र का वितरण किया। साथ ही सरकार […]

You May Like

Breaking News