कोरोना संकट के चलते संसद की कार्यवाही तय समय से पहले नहीं होगी स्थगित…पूरे समय तक चलेगा संसद का बजट सत्र…

ऐसे समय में जब कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से देश के अनेक प्रदेशों में विधानसभा का सत्र समय से पहले अथवा कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया हैं। वहीं केंद्र ने स्पष्ट किया है कि संसद का मौजूदा बजट सत्र समय से पूर्व स्थगित नहीं होगा। यह सत्र अपने तय समय 3 अप्रैल तक चलेगा।संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने मंगलवार को सभी आशंकाओं को दूर करते हुए साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित नहीं होगी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद मंत्री ने यह घोषणा की।बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा, “कोरोनावायरस फैलने के कारण संसद को स्थगित नहीं किया जाएगा। वही यह स्पष्ट कर दिया गया कि संसद का बजट सत्र अपने पूरे समय अर्थात पूर्व प्रस्तावित समय तीन अप्रैल तक चलेगा।”देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के चलते आशंका जताई जा रही थी कि दो मार्च से शुरू हुए बजट सत्र को इसकी तय तारीख तीन अप्रैल से पहले ही स्थगित कर दिया जाएगा।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

महाराष्ट्र : मुंबई के सिद्धिविनायक,शिर्डी के साईं मंदिर की तरह ही नासिक के त्रंबकेश्वर और शिंगणापुर के शनि मंदिर को भी श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई रूप से किया गया बंद ...

Tue Mar 17 , 2020
महाराष्ट्र // महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद पूरा प्रशासन और सरकार एडल्ट मूड में आ गई है। सरकार ने सभी से आग्रह किया है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। सरकार की एडवाइजरी और मंदिरों में अनियमित रूप से […]

You May Like

Breaking News