चेकिंग : GPM पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान … यातायात नियमों का पालन करने दी जा रही समझाइश ।

GPM पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान … यातायात नियमों का पालन करने दी जा रही समझाइश

पेंड्रा // जिला पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में गुरुवार को पुनः ज़िला पुलिस द्वारा सड़क यातायात को प्रभावित किए बग़ैर सड़क पर आधा नाका और आधा ज़िग-जैग में स्टॉपर लगाकर आज सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 2 पहिया और 4 पहिया वाहनों को रोक कर उन्हें सभी मानकों पर चेक किया गया। पायी गई कमियों को चालक और गाड़ी के विवरण के साथ रजिस्टर में नोट कर उनको दूर करने की समझाइश चालकों को दी गई।

विदित हो कि वाहन चेकिंग हेतु गौरेला में 06 पाइंट एवं पेण्ड्रा में 02 पाइंट अलग अलग जगहो पर बनाये गए हैं। आम लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है । तथा यातायात नियमों का पालन सख्ती से यह जाने हेतु समझाइश भी दी जा रही है।

सड़क दुर्घटनाओं में हो रहे मृत्यु को देखते हुए आने वाले समय में वाहन चेकिंग जारी रहेगी और कुछ दिन जागरूकता फैलाकर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

नियुक्ति : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बनी श्रीमती प्रितीबाला आडिल ....

Thu May 21 , 2020
बिलासपुर // प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की प्रांतीय बैठक संस्था के प्रदेशाध्यक्ष एल.एल. कोशले के अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय न्यू राजेन्द्र नगर में सम्पन्न हुई। कोरोना महामारी संक्रमण के चलते बैठक में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ख्याल रखा गया। बैठक में विभिन्न विषयों […]

You May Like

Breaking News