टूर पर गए दोस्तों में आपसी विवाद में चली गोली, एक की मौत,

होशंगाबाद/ बिलासपुर/ रविवार की सुबह पचमढ़ी से आई एक खबर ने रायपुर के एक परिवार को गमगीन कर दिया | शहर के कटोरा तालाब इलाके में रहने वाले कपिल कक्क्ड़ को उसके अपने दोस्त धर्मपाल सिंह ने गोली मार दी | घटना पचमढ़ी में हुई जहां सभी दोस्त खाने की मेज पर बैठे थे | नास्ता करते वक्त कपिल और धर्मपाल के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई | गुस्से से तिलमिलाए धर्मपाल ने कपिल पर अपनी “पिस्टल” से गोली दाग दी | यह नाजरा देखकर बाइकर्स टीम में भगदड़ मच गई | कुछ सदस्य तुरंत होटल से बाहर निकले | इस बीच होटल संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी | धर्मपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | आरोपी धर्मपाल सिंह दुर्ग का रहने वाला है। कपिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया है | बताया जाता है कि यह “बाइकर्स” टीम दो चार माह में किसी ने किसी “टूरिस्ट स्पॉट” पर सैर सपाटे पर जाती है | चार दिन पहले यह टीम पचमढ़ी के लिए रवाना हुई थी |

होशंगाबाद के एसपी ने मीडिया को बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के बयान के बाद इस पूरे मामले में जांच का दायरा आगे बढ़ाया जायेगा। मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों से 20 बाइकर्स की टीम पंचमढ़ी इंटरटेरमेंट टूर पर गयी हुई थी। बाइकर्स की टीम पंचमढ़ी में चंपक होटल में रूकी हुई थी। खाने के टेबल पर ही कपिल कक्कड़ के साथ आरोपी धर्मपाल सिंह का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने पास रखे पिस्टल से कपिल कक्कड़ को मार दी। गोली की आवाज से पूरे होटल में सनसनी मच गयी, अफरा-तफरी के बीच कपिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं धर्मपाल घटना के बाद भी मौके पर ही मौजूद रहा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को वहीं गिरफ्तार कर लिया, वहीं वारदात में इस्तेमाल पिस्टल को भी आरोपी के पास से बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक कपिल के पिता हाल ही में आर्मी से रिटायर हुए हैं। खुद मृतक भी बड़ा बिजनेसमैन है और परिवार का पूरा कारोबार खुद ही संभालता है। आरोपी धर्मपाल दुर्ग का रहने वाला है। बाईकर्स गैंग से जुड़े लोग बताते हैं कि आरोपी धर्मपाल हमेशा पिस्टलधारी बॉडीगार्ड के साथ ही चलता है। खुद धर्मपाल के पास भी लाइसेंसी पिस्टल है। हालांकि वारदात के वक्त आरोपी के पास खुद का पिस्टल था या फिर वो बॉडीगार्ड के साथ ही पंचमढ़ी गया था, जहां उसने ये वारदात को अंजाम दिया।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

पुलिस अधिकारी बन व्यापारी के एक करोड़ रुपये उड़ाए

Sun Sep 29 , 2019
पुलिस अधिकारी बन व्यापारी के एक करोड़ रुपये उड़ाए दिल्ली / छत्तीसगढ़ / दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर व्यवसायी के एक करोड़ रुपये उड़ा लिए। रुपये दो बैगों में भरे हुए थे। आरोपी ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। कोतवाली […]

You May Like

Breaking News