निर्भया केस में दोषियों का “डेथ वारंट” जारी करने वाले जज का हुआ तबादला…सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त रजिस्ट्रार के तौर पर डेपुटेशन पर अब करेंगे काम ..

नई दिल्ली // निर्भया गैंगरेप मामले की सुनवाई कर रहे पटियाला हाउस कोर्ट के जज सतीश कुमार अरोड़ा का ट्रांसफर हो गया है|सतीश कुमार अरोड़ा पटियाला हाउस कोर्ट में अतिरिक्‍त सत्र न्‍यायाधीश के रूप में तैनात थे|अब जज सतीश अरोड़ा सुप्रीम कोर्ट में काम करेंगे|सुप्रीम कोर्ट में उन्हें अतिरिक्त रजिस्ट्रार के तौर पर एक साल के लिए डेपुटेशन पर भेजा गया है|

बतादे कि, जज सतीश कुमार अरोड़ा इसी महीने दो बार निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर चुके हैं|जज सतीश कुमार अरोड़ा ने पहले निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा देने के लिए 22 जनवरी की सुबह 7 बजे का समय नियत किया था, लेकिन उनमें से एक दोषी की ओर से राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजे जाने के बाद उन्हें फांसी की सजा को टालना पड़ा और एक नया डेथ वारंट जारी कर फांसी की नै तारीख मुकर्रर करनी पड़ी|जो है 1 फरवरी 2020|अब 1 फरवरी 2020 को सुबह 6 बजे दोषियों को फांसी दी जाएगी|

तैयारी पूरी, पूछी गई आखिरी इच्छा……..

तिहाड़ जेल प्रशासन निर्भया के चारों दोषियों को फांसी की सजा देने को एकदम तैयार है|प्रशासन ने चारों दोषियों से उनकी आखिरी इच्छा पूछी है|प्रशासन की ओर से पूछा गया है कि फांसी से पहले वह अपनी अंतिम मुलाकात किससे करना चाहते हैं? उनके नाम अगर कोई प्रॉपर्टी या बैंक खाते में जमा कोई रकम है तो उसे किसके नाम ट्रांसफर करना चाहते हैं?

केंद्र सरकार की सुप्रीम कोर्ट में याचिका- सात दिन के अंदर दोषियों को फांसी दे दी जाये

केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें सात दिन के अंदर दोषियों को फांसी देने की मांग की गई है|

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

सांईबाबा जन्म स्थान विवाद: शिरडी व पाथरी के बाद एक और गांव "धुपखेड़ा" का नया दावा…सबसे पहले सांई बाबा का धुपखेड़ा में ही अवतरण: सांई चरित्र में भी उल्लेख..

Fri Jan 24 , 2020
शशि कोंन्हेर सांई बाबा को लेकर परभणी जनपद के पाथरी और शिरडी के बीच का विवाद अब मुम्बई हाईकोर्ट जा पहुचा है।महाराष्ट्र के मुख्यमंन्त्री श्री उद्धव ठाकरे द्वारा पाथरी के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा से शुरू हुआ यह विवाद कब खत्म होगा यह नहीं कहा […]

You May Like

Breaking News