पुलिस को अवैध शराब बेचने वाले 2 कोचियो को पकड़ना पड़ा भारी ,,1 आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव ,, पुलिस विभाग में हड़कंप ,,

पुलिस ने पकड़ा शराब कोचिया..और कोचिया निकला कोरोना पॉजेटिव

पुलिस महकमे में मचा हडकंप ,,

जांजगीर/पामगढ़ // पामगढ़ पुलिस को अवैध शराब बेचने वाले आरोपियों को पकडऩा काफी महंगा पड़ गया। पुलिस ने 50 पाव देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत कार्रवाई की। उनके साथ फोटो खिंचवाकर मीडिया में प्रेस रिलीज जारी किया। इसके बाद जब उन्हें जेल दाखिल करने पहुंची तो वहां की गई जांच में एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव आ गया। इस बात की जानकारी होते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है कि उस आरोपी के संपर्क में आने से कहीं वो भी संक्रमित तो नहीं हो गए हैं।

गौरतलब है कि पामगढ़ थाना प्रभारी के द्वारा शराब कोचियों एवं नशे के अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पामगढ़ के कोसीर-बोहारडीह पुल के पास बुधवार को पुलिस ने देशी शराब का परिवहन करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 50 पाव देशी शराब भी जब्त किया। दोनों आरोपी बिलासपुर जिले के रहने वाले थे और जांजगीर जिले से शराब लेकर बाइक क्रमांक सीजी 22 के 0523 से वापस बिलासपुर जा रहे थे। जब्त की गई शराब की कीमत 4000 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बाइक व शराब को जब्त कर दोनों आरोपी जितेंद्र और धनजय निवासी सोनलोहर्सी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 36 (2) के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।

टेस्ट रिपोर्ट आते ही मचा हड़कंप …

पामगढ़ व्यवहार न्यायालय ने दोनों को रिमांड पर भेज दिया। जेल दाखिल करने से पहले दोनों आरोपियों को कोविड-19 टेस्ट करने जांजगीर जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां प्रारम्भिकमें कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें से प्रारंभिक जांच में जितेंद्र को कोरोना पाजेटिव पाया गया है। इसकी जानकारी होते पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अब पामगढ़ थाना का समस्त स्टाफ़ का कल अपना कोरोना चेकअप कराएगा।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

मस्तूरी : शासकीय स्कूल में सैकड़ों साइकिलें अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही के चलते जंग खा रही ,,छात्राओं को बांटने रखी गयी साइकिलों की ऐसी दुर्दशा ,, क्या जिम्मेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई ,,

Thu Aug 6 , 2020
मस्तूरी में छात्राओं को बांटने के लिए पहुंची सैकड़ों साइकिले बारिश पानी में जंग खाती मलबा बन रही ,, छात्राओं को बांटी जाने वाली साइकिलों की, ऐसी दुर्दशा के लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी जरूरी ,, ” मस्तूरी शासकीय स्कूल में पड़ा साइकिलों का ढेर जंग लगने के […]

You May Like

Breaking News