रतनपुर में मानसिक स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन

रतनपुर में मानसिक स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन
बिलासपुर // राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में संचालित जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम स्पर्श क्लीनिक द्वारा विकासखंड कोटा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर में गत दिवस मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. मल्लिखार्जुन राव मनोरोग विशेषज्ञ के द्वारा कोटा विकासखंड एवं नगर पंचायत रतनपुर क्षेत्र के संदिग्ध मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों एवं मानसिक रूप से दुर्बल बच्चों की जांच उपरांत परामर्श दिया गया एवं आवश्यकतानुसार इलाज हेतु राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में भेजा गया।

जहां मनोरोग विशेषज्ञों के द्वारा उनका निःशुल्क इलाज किया जायेगा एवं उनके पुनर्वास हेतु शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।
शिविर डाॅ.बी.आर.नंदा अस्पताल अधीक्षक राज्य मानसिक सेंदरी बिलासपुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर में श्री प्रशांत पाण्डेय, सायकेट्री सोशल वर्कर, डाॅ.दिनेश लहरी क्लीनिकल सायकोलाजिस्ट, श्रीमती एंजलिना वैभव लाल कम्युनिटी नर्स का विशेष योगदान दिया गया। डाॅ.अनिल श्रीवास्तव एवं डाॅ.विजय चंदेल चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर का विशेष योगदान रहा।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा सत्ता से महरूम भाजपा नेता 11 महीने में ही खोते जा रहे संतुलन ,कपास और दही में नही दिख रहा अंतर ...

Tue Oct 22 , 2019
बिलासपुर // नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के ” विकास कार्य ठप ” वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा की सत्ता से महरूम भाजपा के नेता 11 माह में ही सन्तुलन खोते नजर आ रहे है , कपास और दही में अंतर नही कर पा रहे है […]

You May Like

Breaking News