11 पाकिस्तानी शरणार्थियों की संदिग्ध मौत, एक ही परिवार के थे सभी लोग
कृषि कार्य के लिए खेत में रुके हुए थे, जहरखुरानी का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा ,,
जोधपुर // जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के देचू थाना इलाके के लोड़ता अचावता गांव में 11 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। 11 लोगों की एक साथ मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह सभी लोग पाक शरणार्थी बताए जा रहे हैं ,जो कि कृषि कार्य के लिए खेत में रुके हुए थे। रविवार की सुबह खेत के मध्य बने कमरे में इन के शव मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर जुटे हैं। मौत के कारणों का कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया जहरखुरानी का अंदेशा व्यक्त किया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि यह सभी लोग एक ही परिवार के हैं और लोड़ता अचावता गांव में कृषि कार्य के कारण खेत में ही डेरा डाले थे और खेत के मध्य बने एक कमरे में रुक कर गुजर-बसर करते थे । सभी पाकिस्तान से आये शरणार्थी बताए जा रहे हैं। घटना की इत्तला मिलने पर देचू थानाधिकारी हनुमानाराम विश्नोई मय दल मोके पर पहुंचे। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में आस-पास के लोग और ग्रामीण भी पहुंचे और मोके से साक्ष्य एकत्रित किये हैं। मौत की वजह स्पस्ट रूप से सामने नहीं आयी है, जिसको लेकर पुलिस अनुसंधान जारी है। साथ ही शवों के पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पस्ट हो पाएगी। लेकिन सभी लोगों के एक साथ मृत पाए जाने से प्रारंभिक स्तर पर जहर खुरानी की बात सामने आ रही है। इधर पुलिस भी मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2023.10.03दिल्ली में पत्रकारों की गिरफ्तारी का निंदा प्रस्ताव पारित… बिलासपुर प्रेस क्लब में हुई विशेष आमसभा…
बिलासपुर2023.10.01श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक एवं सम्मान समारोह संपन्न… बिलासपुर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का किया गया सम्मान…
अपराध2023.10.01बिलासपुर : कांग्रेसी नेता युवती के घर के अंदर करता रहा कुकर्म… पंडे घर के बाहर देते रहे पहरा… पुलिस में मामला पहुंचा तो फिर…
राजनीति2023.09.30पीएम नरेन्द्र मोदी का पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने स्मृतिचिन्ह व शाल भेंट कर किया स्वागत…
