बिलासपुर // प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलो को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय ने संक्रमण से निपटने और बिलासपुर की जनता को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। राज्य के कोरबा जिले के हॉटस्पॉट इलाके में 72 घण्टो में 19 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद रविवार को विधायक शैलेश पाण्डेय ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि घर – घर जाकर सभी इलाको की जांच की जाए और वहाँ के रहने वालों की स्वास्थ्य की जानकारी और ट्रेवल हिस्ट्री की पूरी जानकारी ली जाएगी।
रविवार को किए गए निरीक्षण में ओम नगर, भारतीय नगर, तालापारा और अन्य क्षेत्र शामिल है। इसमे लगभग 100 लोगो की टीम बनाई गई है जिसमे डॉक्टर्स मितानिन और सहायक शामिल है। विधायक द्वारा किये गए निरीक्षण अभियान में CMHO और उनकी टीम व पंकज सिंह भी साथ थे। आज शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिलासपुर के कुछ इलाकों का घर घर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी और ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है ।निरीक्षण अभियान में 100 डॉक्टर्स और मितानिनों की टीम शामिल है । शाम तक एक रिपोर्ट भी आ जायेगी,जो समय रहते संक्रमण को रोकने के लिए बेहतर होगी ।
Author Profile

Latest entries
प्रशासन10/05/2025अलग अलग जगहों पर अवैध रूप से डंप किए 420 घन मीटर रेत जप्त…
बिलासपुर10/05/2025बोदरी नगर पालिका परिषद की पहली सामान्य सभा में पार्षदों का जमकर हंगामा… सीएमओ के खिलाफ राज्य शासन से करेंगे शिकायत…. अध्यक्ष व पार्षदों के प्रस्ताव को एजेंडा में नहीं किया शामिल…
प्रशासन09/05/2025खनिज और राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई… रेत के अवैध भंडारण पर छापा… अवैध उत्तखनन में लगे हाइवा व ट्रैक्टर जप्त…
अपराध08/05/20253 लाख मुआवजा पाने रचा षडयंत्र… सिम्स के डॉक्टर, वकील सहित परिजनों पर मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…
