कलेक्टर की अध्यक्षता में क्रेडाई की बैठक आयोजित… अवैध प्लाटिंग के खिलाफ तेज होगी कार्रवाई…. उपभोक्ताओं को किए वायदों का पालन करें बिल्डर्स…
बिलासपुर, फरवरी, 17/ 2023
कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंथन सभाकक्ष में क्रेडाई के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक सह कार्यशाला आयोजित की गई। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि लोगों को किए गए वायदें के अनुरूप समय-सीमा में मकान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी बिल्डर्स की है। यदि उपभोक्ताओं के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी की शिकायत आएगी तो रेरा एवं जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बिल्डर्स और डेवलपर्स की समस्याएं भी सुनी और नियमानुसार जल्द निराकरण का भरोसा दिया।
कलेक्टर ने कहा कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमें गठित की गई है। ऐसे तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। उन्होंने कहा कि रियल इस्टेट सेक्टर का देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रमोटर्स-बिल्डर्स को अपनी घोषणा के अनुरूप सुविधा उपभोक्ता को देनी होगी। प्रमोटर्स-बिल्डर्स ने अपने अनुभव के आधार पर कई दिक्कते गिनाई, जिनका अधिकारियों ने समाधान किया। बिल्डर्स ने कालोनाइजर रजिस्ट्रेशन, प्राॅपर्टी टेक्स, अवैध प्लाॅटिंग जैसे मसलों से जुड़ी समस्याएं बताई।
निगम कमिश्नर ने बताया कि निगम द्वारा अवैध प्लाॅटिग पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर के निर्देशानुसार आगामी समय में निगम एवं राजस्व के संयुक्त अमले द्वारा और तेजी से कार्रवाई की जाएगी। बिल्डर्स ने कार्यशाला में बताया कि अभी केवल आवासीय काॅलोनी का सोसायटी पंजीयन हो रहा है। व्यावसायिक काम्प्लेक्स का पंजीयन नहीं हो रहा है। कलेक्टर ने जल्द ही निर्धारित गाईडलाईन के अनुसार इस समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया। क्रेडाई के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव और अन्य पदाधिकारिर्यो ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव और विचार रखे। बैठक में बिलासपुर क्रेडाई के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव सहित एडीएम आर.ए.कुरूवंशी, संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, बिल्डर्स एवं काॅलोनाईजर शामिल हुए।
Author Profile

Latest entries
प्रशासन09/05/2025खनिज और राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई… रेत के अवैध भंडारण पर छापा… अवैध उत्तखनन में लगे हाइवा व ट्रैक्टर जप्त…
अपराध08/05/20253 लाख मुआवजा पाने रचा षडयंत्र… सिम्स के डॉक्टर, वकील सहित परिजनों पर मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…
Uncategorized07/05/2025टीआई कलीम खान पर दैहिक शोषण का आरोप निराधार… मीडिया ट्रायल में फंस गए कलीम… जांच रिपोर्ट पर SSP का बड़ा बयान… जानिए पूरा मामला…
राजनीति07/05/2025संविधान बचाओ सम्मेलन के लिए लगे कांग्रेस के बैनर पोस्टर जप्त… जिलाध्यक्ष विजय ने कलेक्टर को लिखा पत्र… एमआईसी के निर्णय और तत्काल कार्रवाई पर उठाए सवाल…
