एसपी ऑफिस के फंड शाखा प्रभारी ASI मधुशिला सूरजाल गिरफ्तार… गबन, धोखाधड़ी व आर्थिक अनियमितता के मामले में थी फरार…

एसपी ऑफिस के फंड शाखा प्रभारी ASI मधुशिला सूरजाल गिरफ्तार… गबन, धोखाधड़ी व आर्थिक अनियमितता के मामले में थी फरार…

आरोपिया द्वारा कर्मचारी भविष्य खाते से फर्जी तरीके से रकम आहरण कर विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया… आरोपिया द्वारा विभिन्न कर्मचारियों के जीपीएफ खाते से लगभग 59,75000 ₹ अधिक आहरण किया गया…

बिलासपुर, दिसंबर, 12/2022

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के फण्ड शाखा प्रभारी सउनि (अ) श्रीमति मधुशीला सुरजाल अपने पदस्थापना के दौरान विभागीय भविष्य निधि के खाता धारको के खाते में उपलब्ध धनराशि से अधिक धनराशि का आहरण एवं भुगतान गलत होना जानते हुए भी उनके द्वारा फण्ड शाखा में न्यस्त होकर वित्तीय अनियमितता कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाया गया है तथा उनके द्वारा प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव के बिना आवेदन किये नोट शीट तैयार कर उसके जी.पी.एफ खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं होने के बावजूद 15,75,000 /- रूपये की धनराशि स्वीकृत कर आहरण किया गया है तथा अन्य कर्मचारियों के भविष्य निधि के खाते से भी पर्याप्त धनराशि नहीं होने के बावजूद अधिक धनराशि का आहरण कर 59,75,000₹ का वित्तीय अनियमितता कर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है।

उक्त मामले पर अनियमितता की जानकारी मिलने पर सउनि (अ) मंधुशीला सुरजाल द्वारा आहरित धनराशि को भारतीय स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट शाखा बिलासपुर में जमा कराये जाने के संबंध में जांच किया गया जो जांच पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चालान एवं बैंक की सील जाली होना लिखित में दिया गया है । तथा जांच प्रतिवेदन में फण्ड शाखा के रजिस्टर में आहरण संधारित न होना एवं नोट शीट में स्वीकृत राशि के अंक का लेखन एवं हस्ताक्षर भिन्न पाया गया है।

जांच प्रतिवेदन पर सहायक उपनिरीक्षक (अ) मधु शीला सुरजाल एवं प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव के विरुद्ध आरोप सिद्ध पाए जाने से एसएसपी बिलासपुर द्वारा प्रथम सूचना पत्र पंजीकृत करने आदेश प्राप्त हुआ जांच प्रतिवेदन पर से आरोपी सउनि (अ) मंधुशीला सुरजाल एवं प्रधान आरक्षक 88 संजय श्रीवास्तव द्वारा मिलकर षडयंत्र पूर्वक भविष्य निधि के खाते से उपलब्ध धनराशि से अधिक आहरण करना तथा नोट शीट में एसएसपी का कूट रचित एवं मिथ्या हस्ताक्षर करना एवं मिथ्या बैंक चालान व बैक सील तैयार कर उपयोग करना पाये जाने से आरोपीयो के विरूद्ध धारा 409, 420, 467,468, 471, 477 (क), 120(बी) भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव पिता स्वर्गीय आरके श्रीवास्तव निवासी 27 खोली हनुमान मंदिर गली थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण की मुख्य आरोपीया मधुशीला सुरजाल फरार चल रही थी जिसे ओडिशा के पदमपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

गिरफ्तार महिला आरोपी…

नाम आरोपी मधुशीला सुरजाल पति स्वर्गीय देवराज सुरजाल उम्र 45 वर्ष निवासी डब्बू गली साईं मंदिर के पास थाना तोरवा जिला बिलासपुर (तत्कालीन सहायक उपनिरीक्षक व फंड शाखा प्रभारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर….

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

बड़ी खबर : उपसचिव सौम्या चौरसिया अब 5 दिनों की न्यायिक हिरासत में... ईडी से कस्टडी खत्म... कोर्ट में किया गया पेश...

Wed Dec 14 , 2022
बड़ी खबर : उपसचिव सौम्या चौरसिया 5 दिनों की न्यायिक हिरासत में… ईडी ने कोर्ट में किया पेश… रायपुर/बिलासपुर, 14/2022 राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज सीएम की उपसचिव सौम्या चौरसिया को कोर्ट ने 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सौम्या […]

You May Like

Breaking News