जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर खरीदी-बिक्री करने वाली महिला को पुलिस ने गाजियाबाद से पकड़ा… 2 आरोपी पूर्व में हो चुके है गिरफ्तार….

जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर खरीदी-बिक्री करने वाली महिला को पुलिस ने गाजियाबाद से पकड़ा… 2 आरोपी पूर्व में हो चुके है गिरफ्तार…. कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करने वाले थे जमीन की खरीद बिक्री…

बिलासपुर, अगस्त, 26/2022

मोपका की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसको 1962 में बिक्री होने की बात कह कर उस जमीन पर अपना हक जताने वाले आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है इस मामले में 2 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके है।

आपको बता दें कि मनीषा देशपाण्डे ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके परिवार के संयुक्त खाते की भूमि मौजा मोपका प.ह.नं. 29 तह. व जिला बिलासपुर खसरा नं. 1305, 1306, 1308 / 1 व 1331 में स्थित हैं। जिसमें प्रशांत गुलहरे ने अपने पिता घनश्याम गुलहरे के नाम पर जिला पंजीयन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों से सांठ गांठ करके कूटरचना द्वारा हमारी उक्त भूमि के विक्रय पत्र की सत्यापित प्रति बनवाई है, जिसमें हमारे दादाजी स्व. पुरूषोत्तम राव दिघ्रस्कर पिता स्व. विश्वनाथ राव दिघ्रस्कर के द्वारा उक्त भूमि को घनश्याम गुलहरे पिता रामदास गुलहरे को दिनांक 26.03.1962 में बिक्री करना बताया गया है, जबकि उनके पास उक्त कूटरचित विक्रय पत्र की मूल प्रति नही है न ही उसके बारे में कभी किसी स्थान पर कोई संव्यवहार किया गया है। प्रार्थी ने उक्त भूमि पर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर कब्जा व नामांतरण कराने का प्रयास करने वाले घनश्याम गुलहरे, प्रशांत गुलहरे व उनके समस्त परिवार के सदस्य के विरूद्ध एफआरआई दर्ज करवाई है। मामले की जांच अभी जारी है।

थाना प्रभारी सरकण्डा उत्तम साहू के द्वारा मामले में  आरोपीयों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर विक्रय विलेख का परीक्षण कराने पर कूटरचित दस्तावेज मिलने पर प्रकरण के फरार आरोपी स्वाति गुप्ता पति प्रतिक गुप्ता उम्र 37 साल निवासी नुसरतपुरा पोस्ट आफिस गली गाजियाबाद थाना सिटी कोतवाली गाजियाबाद उ०प्र० को पकड़ने टीम गठीत कर गिरफ्तार करने भेज गया जो आरोपीया को नुसरतपुरा पोस्ट आफिस गली गाजियाबाद थाना सिटी कोतवाली गाजियाबाद से दिनांक 24/08/2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर ट्राजिट रिमाण्ड पर लाकर न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया है। पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी सरकण्डा उत्तम साहू, उनि मनोज पटेल,, प्र0आर0  विनोद यादव, आर0 तदबीर सिंग, म0आर0 प्रेम कुमारी थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इन्हें किया गया गिरफ्तार…

01 स्वाति गुप्ता पति प्रतिक गुप्ता उम्र 37 साल निवासी नुसरतपुरा पोस्ट आफिस गली गाजियाबाद थाना सिटी कोतवाली गाजियाबाद उ०प्र०

पूर्व में गिरफ्तारी आरोपी…

01 सुशांत गुलहरे पिता स्वं धनश्याम गुलहरे उम्र 42 वर्ष निवासी टिकरापारा मन्नू चौक थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर छ0ग0,
02 किरण गुलहरे पति स्वं धनश्याम गुलहरे उम्र 32 वर्ष निवासी टिकरापारा मन्नू चौक थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर छ0ग

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

हम सभी का दायित्व है शहर सुरक्षित रहें और शहरवासी स्वस्थ्य-महापौर.... कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने महापौर ने पार्षदों और स्वास्थ्य विभाग के साथ की संयुक्त बैठक...

Fri Aug 26 , 2022
हम सभी का दायित्व है शहर सुरक्षित रहें और शहरवासी स्वस्थ्य-महापौर…. कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने महापौर ने पार्षदों और स्वास्थ्य विभाग के साथ की संयुक्त बैठक… शहर में ही साढ़े चार लाख लोगों ने नहीं लगवाया है बूस्टर डोज़… वार्डों में टीके लिए पार्षद करेंगे रहवासियों को प्रेरित,मोहल्लों में […]

You May Like

Breaking News