अंतर्राष्ट्रीय दल (जेएमएमटी) ने टीबी नियंत्रण कार्यक्रम का लिया जायजा ।

बिलासपुर // बिलासपुर में चल रहे टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की निगरानी एवं मूल्यांकन कार्य का 14 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल (जेएमएमटी) द्वारा जायजा लिया गया। टीम द्वारा जिला क्षय नियंत्रण केन्द्र, सिम्स चिकित्सालय, जन स्वास्थ्य सहयोग केन्द्र गनियारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्हा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीपत, निजी चिकित्सालय अपोलो हास्पिटल, लाईफ केयर हास्पिटल, देवरस हास्पिटल, निजी औषधि विक्रेता संस्थाओं का भ्रमण किया गया। टीम ने सिम्स चिकित्सालय में कार्य सुधार हेतु सुझाव दिये।
टीम के सदस्यों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से मंथन सभाकक्ष में मुलाकात कर जिले में चल रहे कार्यक्रम का प्रतिवेदन दिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्हा में उत्कृष्ट कार्य हेतु विकासखंड चिकित्सा अधिकारी सुभ्रा गढ़ेवाल का सम्मान किया गया एवं निजी क्षेत्र स्वास्थ्य संस्थान में उत्कृष्ट सेवा/कार्य हेतु टीबीएचव्ही ए सरिता को नगद पुरस्कार प्रदाय किया गया। टीम के सदस्यो ने बिलासपुर जिले के निजी चिकित्सा संस्थानों में चल रहे टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की सराहना की और इसे मॉडल के रूप में अपनाते हुए सम्पूर्ण देश में इसे लागू कराने का प्रयास करने की बात कही।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

विक्षिप्त महिला को भेजा गया मेंटल हॉस्पिटल सेंदरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल

Mon Nov 18 , 2019
विक्षिप्त महिला को मानसिक चिकित्सालय सेंदरी भेजा गया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल बिलासपुर // सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर में एक विक्षिप्त महिला कई दिनों से घूम रही थी। यह महिला सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर में रहती थी और अस्पताल में आने वाले मरीजों को पत्थर मारकर परेशान करती थी। […]

You May Like

Breaking News