• Sat. Jul 27th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

अपोलो : निशा सिंह मौत मामले में सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज ने आईजी से मिल कार्यवाही में तेजी लाने और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने सौंपा ज्ञापन …

अपोलो अस्पताल के द्वारा किये गए लापरवाही में संलिप्त दोषियों पर जाँच में तेजी लाने एवं दोषियों पर कारवाई के लिए आईजी को दिया सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन …

बिलासपुर // सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज बिलासपुर ने स्व.निशा सिंह की मौत के मामले में जांच में तेजी लाने की मांग करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज के के लोगों ने कहा कि टिकरापारा में रहने वाले अजय सिंह की बेटी निशा सिंह की मौत के लिए अपोलो प्रबंधन पूरी तरह जिम्मेदार है विभिन्न संगठनों की मांग पर निशा की मौत के मामले में जांच की जा रही है लेकिन आज तक जाँच इतनी धीमी है कि चिकित्सक पर कार्यवाही नहीं हुई । अपोलो प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग करते हुए सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज ने पूरे परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

विदित हो कि इस मामले को लेकर शहरवासी एकजुट हो चुके हैं और लगातार अपोलो प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं शहर की बेटी निशा सिंह की मौत को लेकर शहरवासियों में ख़ासा आक्रोश है और वह आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रही है समाज के रौशन सिंह ने बताया कि यह अपोलो द्वारा पहला कृत नहीं है इससे पहले भी कई घटनाएं अपोलो हॉस्पिटल की लापरवाही के कारण घट चुकी है जिसका खामियाजा लोगों को अपने प्राण को देकर भुगतना पड़ता है इसलिए सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज मांग करता है कि दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि आगे कभी ऐसी घटना की पूर्णावृति न हो । अपोलो प्रबंधन हमेशा से लापरवाही के कारण ही सुर्खियों में रहा है निशा सिंह के मौत के जिम्मेदार प्रबंधन एवं जो भी उनके चिकित्सक है उनपर जल्द से जल्द कार्रवाई हो नहीं तो फिर समाज आगे उग्र प्रदर्शन आंदोलन करने के लिए बाध्य है,आज ज्ञापन ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से राजेश सिंह ठाकुर ठाकुर ,चित्तू सिंह,अतुल सिंह, सुरेंद्र सिंह, तुकेश सिंह, प्रकाश सिंह,कमल सिंह, रौशन सिंह उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *