बिलासपुर // ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने स्वतंत्रता संग्राम के दो महान सेनानियो की शहादत और जयंती मनाकर उन्हें याद किया ,
31 अक्टूबर को इंदिरा चौक तारबाहर में पूर्व प्रधान मंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की शहादत और सिम्स परिसर में पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई ।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने कहा की स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी इतिहास का वह पन्ना है ,जिसने बाल्यकाल से ही देश की आज़ादी के लिए संघर्ष किया,वानर सेना के रूप में गुप्त सूचनाएं सेनानियो को देती थी,प्रधानमंत्री बनने पर राजनीतिक और आर्थिक समस्याओं को बखूबी हल किया,एक ओर ठोस आर्थिक मजबूती पर काम की वही दूसरी ओर पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए बांग्लादेश को पृथक राष्ट्र बनाया,क्रूरता की पराकाष्ठा के रूप में उनके ही अंगरक्षक ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दिया।
कार्यक्रम के संयोजक सैय्यद ज़फ़र अली ने बताया कि सरदार पटेल ने देश के 634 रियासतों को एकीकृत किया ,उन्होंने बारडोली और खेड़ा आंदोलन का नेतृत्व किये,उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे सरदार पटेल को वो लोग अपना बताने की कोशिश कर रहे है ,जिनकी संदिग्ध गतिविधियों के कारण पटेल ने प्रतिबन्ध लगाया ,और गांधीजी के हत्यारे के रूप में देखते थे ।
कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता शेख गफ्फार,एस एल रात्रे,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,जसबीर गुम्बर,हरीश तिवारी, आशा सिंह ने भी सम्बोधित किया ,
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता ऋषि पांडे,पार्षद एस डी कार्टर,जुगल किशोर गोयल,एल एन राव,राधेभूत,रामशरण यादव,रविन्द्र सिंह,एस पी चतुर्वेदी,रविन्द्र सिंह,अनिल टाह,राकेश शर्मा,भुवनेश्वर यादव,फिरोज कुरैशी,शेखर मुदलियार,अनिता लवहतरे,तृप्ति चन्दा,आशा पांडेय,चित्र लेखा कंस्कार,शहज़ादी कुरैशी,सुशीला , सुदेशनंदिनी ठाकुर,कामाक्षी पाटन वार,कुंती बरगडे,रमाशंकर बघेल,ऋषि पांडेय, चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,विनोद साहू,अजय यादव,जयपाल निर्मलकर,सुदीप ऑस्टिन,अभिषेक रजक,ब्रजेश साहू,राकेश सिंह,सुभाष ठाकुर,सुभाष सराफ,तरु तिवारी,शाजी मैथ्यू,सावित्री सोनी,अजय काले,मनोज शर्मा,गणेश रजक,अनिल पांडेय,शैलेन्द्र जायसवाल,अतहर खान,समरजीत सिंह,दिनेश सूर्यवंशी,जहूर अली,अनिल शुक्ला,कर्म गोरख,चन्द्रहास शर्मा,संदीप भारतीय,अब्दुल खान,नसीम खान,यशपाल दुआ,मोहन गोले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे ।
Author Profile
Latest entries
- चिकित्सा07/09/2024वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य विभाग… लचर स्वास्थ्य सेवाओं पर पूर्व विधायक ने सरकार पर उठाए सवाल… घोषित AIMS की स्थापना में डबल इंजन सरकार की रुचि क्यों नहीं ?
- बिलासपुर06/09/2024बिलासपुर ब्रेकिंग : एमिगोस व तंत्रा बार में पुलिस की रेड… सोशल मीडिया में महिलाओं की अश्लील व आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप…
- Uncategorized03/09/2024छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें… रद्द हुई 11 ट्रेनें… जानिए कौन सी ट्रेन कब रहेगी कैंसल…
- Uncategorized03/09/2024प्रदेश में बढ़ते अपराध और स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था पर कांग्रेस का मौन धरना…