• Sat. Oct 12th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

कन्या पॉलिटेक्निक में एण्टी रैगिंग समिति का  गठन , 21 अक्टूब को होगी बैठक

कन्या पॉलिटेक्निक में एण्टी रैगिंग समिति का गठन , 21 अक्टूब को होगी बैठक
बिलासपुर // शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक बिलासुपर में सत्र 2019-20 के लिये संस्था स्तरीय एण्टी रैगिंग समिति का गठन किया गया है। जिसमें अभिषेक अवस्थी प्रभारी प्राचार्य अध्यक्ष, सिविल प्रशासन प्रतिनिधि कलेक्टर द्वारा नामित, पुलिस प्रशासन प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित, स्थानीय मीडिया के प्रतिनिधि संचालक जनसंपर्क द्वारा नामित, युवा गतिविधियों से संबंधित गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि अजय श्रीवास्तव, चेयरमेन आधारशिला विद्या मंदिर बिलासपुर सदस्य हैं।
कु.मनीषा चावला व्याख्यता, छात्रावास अधीक्षिका, श्रीमती प्रियंका मिश्र व्याख्याता, छात्रखण्ड प्रभारी संकाय प्रतिनिधि, आर.के.सोनी, अशैक्षणिक स्टाफ एवं पालक प्रतिनिधि कु.सुरभि सोनी सीएसई प्रथम सेमेस्टर, कु.सुमन केंवट सीएसई पंचम, कु.वर्षा साहू सीएसई पंचम, कु.वर्षा साहू सीएसई प्रथम कु.दीपिका सीएसई तृतीय एवं कु.सुरभि सोनी सीएसई प्रथम प्रतिनिधि के लिए चयन किया गया है। समिति की बैठक 21 अक्टूबर दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *