• Sun. Oct 13th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

कांग्रेस शहर महामंत्री ममता साहू ने की बजट की सराहना…बजट को बताया आमजन व किसानों के हित के लिए लाभकारी…

बिलासपुर // मंगलवार को जारी हुए छग सरकर के बजट को लेकर कांग्रेस की नगर महामंत्री ममता साहू ने बजट की सराहना करते हुए बजट को आम जनता व किसानों के हित का बजट बताया है । श्रीमती साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों से वादा निभाने में अड़चनें पैदा की थी । भूपेश सरकार ने इस अड़चन को दूर करते हुए बजट का प्रावधान किया और अब किसानों को बोनस के साथ पर्याप्त दाम मिल सकेगा। इसी तरह शिक्षाकर्मियों को 2 साल में संविलियन करने का बड़ा फैसला कांग्रेस की सरकार ही ले सकती है और इससे शिक्षा जगत का माहौल बेहतर होगा। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने आईआईएम और आईआईटी के प्रतिभावान बच्चों को सरकार की तरफ से पढ़ाने का फैसला करके पूरे देश में युवाओं के हक में खड़े होने की मिसाल कायम की है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि हम कांग्रेस जन ऐसे बजट को जनता के हित के लिए लाभकारी मानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *