• Sat. Jul 27th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

नेता प्रतिपक्ष कौशिक के बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार..बताया हवाई सेवा जन आंदोलन से जुड़ी जनता का नेता प्रतिपक्ष कर रहे अपमान ..

बिलासपुर // कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर कहा है की नेता प्रतिपक्ष हवाई सेवा जन संघर्ष समिति के द्वारा विगत 3 माह से बिलासपुर में अखण्ड जन आंदोलन में भी राजनीति कर रहे है और उस आंदोलन की तेज को कम करने का प्रयास कर रहे एवम आंदोलन से जुड़े व ,समर्थित जनता का अपमान कर रहे है,
प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को 13 माह का हिसाब तो ज्ञात है पर 14 वे माह से पूर्व 15 वर्षो की कहानी याद नही है ,तब नेता प्रतिपक्ष स्वयं विधान सभा अध्यक्ष थे,और हवाई पट्टी भी उन्ही के विधानसभा क्षेत्र चकरभाठा में है ,फिर भी नेता प्रतिपक्ष ने न कभी और न कहीं भी नियमित विमान सेवा की मांग को लेकर चर्चा की और न मांग की, जबकि केंद्र और राज्य में भाजपा सरकारे थी ,आज भी केंद्र में भाजपा की सरकार है पर उनके नेताओ की उदासीनता समझ से परे है ,
अटल श्रीवास्तव ने कहा आंदोलन के लगभग ढाई माह बाद सांसद अरुण साव को आंदोलन में आने के लिए फुर्सत मिली ,जबकि
नेता प्रतिपक्ष विधानसभा में अपना विपक्ष का दायित्व ही निभाते हुए हवाई सेवा की मांग उठा सकते थे पर उन्होंने ऐसा नही किया उल्टा केंद्र सरकार से स्वीकृत राशि की बात कर रहे है ,पर कितनी राशि स्वीकृत हुई है ,उसे नही बता रहे है ।
चकरभाठा एयरपोर्ट में जितनी समस्या है ,उसके मूल में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पूर्ववर्ती भाजपा सरकार है ,जिसने जानबूझ कर समुचित कार्यवाही नही की ,जबकि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारे थी ,इसमें भाजपा के स्थानीय बड़े नेताओं की आपसी खींचातानी भी एक कारण है,
नेता प्रतिपक्ष अपने मातृ संस्था आरएसएस की तर्ज पर बयान दे रहे है ” अपनी अकर्मण्यता और निष्क्रियता से बचने के लिए काम करने वालो पर आरोप लगाओ और बदनाम करो ” जबकि हवाई सेवा की मांग की आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया और मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने तुरंत 27 करोड़ स्वीकृति की घोषणा की ताकि हवाई सेवा की मांग को आगे बढ़ाया जा सके और,बिलासपुर सहित आसपास के लोगो को इसका लाभ मिल सके ,शायद मुख्यमंत्री जी की यही घोषणा से नेता प्रतिपक्ष तिलमिला रहे है और आंदोलन को राजनीतिक रंग देकर दिशाहीन करने का प्रयास कर रहे है ।
अटल श्रीवास्तव ने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष को जन मुद्दे पर राजनीति न कर आंदोलन को मूर्त रूप देने में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए जिससे बिलासपुर विकास की ओर तेज गति से अग्रसर हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *