रायपुर // कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के लिये बुरी खबर है छग मे कल तक जहाँ सिर्फ 1 पाजिटिव रिपोर्ट थी वही बुधवार की शाम यह संख्या 3 हो गई मगर देर रात तक ये आंकडे 6 पहुंच गई है अब प्रदेश मे कोरोना के 6 पाजिटिव मरीज हो गये है….
छग में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, 24 घंटे के भीतर पांच नए कोराना संक्रमित मरीज मिले हैं, प्रदेश में कोरोना के अब 6 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर ने छत्तीसगढ़ में बुधवार की देर रात तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो जाने की की पुष्टि की है।
रायपुर के एम्स में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से एक पहले की है, जबकि दूसरी बुधवार को भर्ती की गई है। देर रात कोरोना पॉजिटिव कन्फर्म मरीजों के बारे में डॉ नागरकर ने बताया, कि इनमें से एक मरीज रायपुर, एक बिलासपुर व एक दुर्ग-भिलाई से है। जिनमें से दो पुरुष व एक महिला है।
प्रदेश के जिलों मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या
रायपुर- 3 ,बिलासपुर-1 ,दुर्ग-भिलाई-1 ,राजनांदगांव-1
Author Profile
Latest entries
राजनीति09/09/2025बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान फुस्स – 25 हजार भीड़ के दावों की निकली हवा, पायलट का भाषण सुनते ही खाली हुई कुर्सियां, फिर से दिखी गुटबाजी, जाम में फंसी एंबुलेंस, सभा में महिला बेहोश, युवकों में जमकर मारपीट…
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां
बिलासपुर08/09/2025“रावण दहन पर अड़े अरपांचल लोक मंच अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, बोले– भले जेल जाना पड़े, पर परंपरा नहीं टूटेगी”…
बिलासपुर08/09/2025वोट चोर–गद्दी छोड़ आंदोलन से कांग्रेस ने दी भाजपा को सीधी चुनौती” “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर बनाई सरकार : दीपक बैज”