बिलासपुर // जनता के समस्याओं से रूबरू होने बुधवार को शहर विधायक शैलेश पाण्डेय ने जूना बिलासपुर में पहला जन चौपाल लगाया, इस दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासीयों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को विधायक के सामने रखी ।विधायक शैलेश पाण्डेय ने संबंधित अधिकारियों से उक्त समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए ।
विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता है, कई कारणों से जनता अपनी समस्या को लेकर मुझसे,मेरे कार्यलय या जिम्मेदार अधिकारीयों से सीधे नहीं मिल पाते हैं जिस कारण उनकी समस्या का हल भी नहीं निकल पाता, इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए जन चौपाल की शुरुआत की गई हैं। इस दौरान जनता के द्वार पर विधायक और अधिकारी पहुचेंगे और संबंधित वार्डवासियों से मिलकर उनकी समस्या जानेंगे। विधायक पाण्डेय ने आगे बताया कि जनचौपाल का यह कार्यक्रम शहर के सभी वार्डो में लगाया जाएगा।
आवास,पानी,राशनकार्ड के आवेदन अधिक आज हुए जनचौपाल कार्यक्रम में आवास,राशनकार्ड और स्वास्थ्य की समस्या को लेकर अधिक आवेदन आये, विधायक शैलेश पांडे कहा की सरकार बने अभी लगभग 13 से 14 महीने हुए हैं इस दौरान चुनाव और आचार संहिता के कारण आवास आबंटन के काम नहीं हो पाया हैं। इस विषय को लेकर कलेक्टर से बात हुई हैं जल्द आवास आवंटन समिति की बैठक बुलाई जाएगी,जिसके बाद आवास देने की प्रक्रिया शुरू होगी।
पानी के लिए नहीं होगी समस्या…
आज के जनचौपाल में विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि पेयजल की समस्या को लेकर अभी से जल विभाग और निगम को निर्देशित कर दिया गया है पिछले साल की तरह इस वर्ष पानी की लोगों को नहीं होगी। शहर में लगभग 100 बोर रहेंगे साथ ही इस बार जलस्तर भी पिछले साल के तुलना में ठीक है,जिससे पानी को लेकर इस बार बहुत ज्यादा समस्या नहीं होगी,वही इस साल बैराज बनाने की बड़ी योजना शुरू हो जाएगी तो आने वाले 2 साल के बाद शहर में पानी की समस्या बिल्कुल नही होगी।
विधायक ने जनचौपाल के दौरान आये सभी समस्याओं के निराकरण को लेकर अधिकारियों से फॉलो अप लेने की भी बात कही हैं, साथ ही उपस्थित संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द निराकरण के लिए विधायक शैलेश पाण्डेय द्वारा निर्देश दिए गए।
इस दौरान निगम , फ़ूड विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा,पुलिस एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर13/11/2024पीएम मोदी ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन में स्थापित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का किया शुभारंभ… लोगों को मिलेगी सस्ती दवाईयां…
- धर्म-कला -संस्कृति13/11/2024परम शांति धाम गौरेला में राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं युवा शक्ति जागरण को समर्पित संगीत में राम कथा एवं विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन…
- राजनीति12/11/2024बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति…
- Uncategorized12/11/2024मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में गड़बड़ी को लेकर निर्माण एजेंसी और ठेकेदारों से होगी वसूली…