कोरबा // यह घटना दर्री थाना क्षेत्र के लाटा अटल आवास की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है। लेकिन अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।लाटा की अटल आवास में 17 अगस्त की रात को पुनु बरेठ (पूनऊ) व संतोष सोनी के बीच में शराब पीने को लेकर विवाद हुआ और वे आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान संतोष सोनी का भाई जय सोनी भी वहां पहुंचा दोनों ने मिलकर पुनु बरेठ के ऊपर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची 112 की गाड़ी ने घायल युवक को एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर लाया गया। इस दौरान अचानक फिर तबीयत बिगड़ने पर कोरबा हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने लाश को लेकर जमनीपाली के पेट्रोल पंप के पास चक्का जाम कर दिया, जिस पर पुलिस ने समझाइश देकर आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। लाश का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। दर्री पुलिस ने बताया की इस मामले में पुनु बरेठ की पत्नी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई थी, इस वजह से मेमो के आधार पर जांच कर आरोपियों के खिलाफ हत्या के मामलों सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि- घटना थाना दर्री क्षेत्र में लाटा अटल आवास की है। वहां के संतोष सोनी व पुनु बरेठ के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। पहले दोनों में धक्का-मुक्की हुई फिर झगड़ा बढ़ गया। संतोष सोनी व जय सोनी दोनों भाइयों ने मिलकर, वहां पर रखे डंडे से पुनु बरेठ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized15/01/2025वॉर्ड क्रमांक 30 से श्रवण श्रीवास्तव के लिए उठने लगी कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की मांग, वार्ड के लिए श्रवण की जनप्रतिनिधि के रूप में बनी है पहचान…
- Uncategorized15/01/20252 हजार करोड़ के चर्चित शराब घोटाले में पूर्व मंत्री को ED ने किया गिरफ्तार… बेटे से भी हुई पूछताछ….
- अपराध14/01/2025बड़ी खबर : शराब भट्टी की कैश वैन से बड़ी लुट… गार्ड को गोली मार लाखों लुट ले गए बदमाश… जिले में नाकेबंदी…
- राजनीति14/01/2025कांग्रेस ने जारी की 3 जिलाध्यक्षों की सूची… अभी कई जिलों के सूची का इंतजार…