• Thu. Oct 3rd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

नगर सैनिकों ने निकाली जनजागरण रैली..शहर में शुरू हुआ यातायात व सड़क सुरक्षा सप्ताह..

शशि कोंन्हेर

बिलासपुर // स्मार्ट सिटी बिलासपुर में शनिवार की सुबह पूरे तामझाम के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह की कवायद शुरू की गई। 11 जनवरी से शुरू होकर आज 17 जनवरी तक चलने वाले इस सप्ताह में आम जनता और खासकर वाहन चालकों को सड़क पर चलने के नियमो और राहगीरों की सुरक्षा के लिए बने यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में 11 जनवरी को सुबह शहर के अरपापार सरकंडा महामाया चौक में नगर सैनिकों द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इसमे महामाया चौक से एसईसीएल कालोनी वसंत विहार तक नागरिकों को हेलमेट की उपयोगिता के साथ ही यातायात सुरक्षा नियमो की जानकारी दी गई। सभी नगर सेनिको ने इस मौके पर एक आकर्षक रैली सी निकाली और लोगों से हेमलेट पहनकर ही वाहन चलाने का आग्रह किया। आज सुबह इस जनजागरण अभियान से शुरू हुए यातायात सप्ताह के समापन तक, पूरे सात दिन, यातायात विभाग द्वारा जनसहभागिता से अनेक ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिससे लोगो को यातायात व सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने की प्रेरणा मिले।
इसी तारतम्य में आज शनिवार की शाम को इस सप्ताह के औपचारिक उद्घाटन के लिए एक समारोह का आयोजन रखा गया है। पुलिस मैदान में शाम को 6 बजे आयोजित होने वाले इस समारोह में पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed