पुलिस ने पकड़ा शराब कोचिया..और कोचिया निकला कोरोना पॉजेटिव
पुलिस महकमे में मचा हडकंप ,,
जांजगीर/पामगढ़ // पामगढ़ पुलिस को अवैध शराब बेचने वाले आरोपियों को पकडऩा काफी महंगा पड़ गया। पुलिस ने 50 पाव देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत कार्रवाई की। उनके साथ फोटो खिंचवाकर मीडिया में प्रेस रिलीज जारी किया। इसके बाद जब उन्हें जेल दाखिल करने पहुंची तो वहां की गई जांच में एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव आ गया। इस बात की जानकारी होते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है कि उस आरोपी के संपर्क में आने से कहीं वो भी संक्रमित तो नहीं हो गए हैं।
गौरतलब है कि पामगढ़ थाना प्रभारी के द्वारा शराब कोचियों एवं नशे के अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पामगढ़ के कोसीर-बोहारडीह पुल के पास बुधवार को पुलिस ने देशी शराब का परिवहन करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 50 पाव देशी शराब भी जब्त किया। दोनों आरोपी बिलासपुर जिले के रहने वाले थे और जांजगीर जिले से शराब लेकर बाइक क्रमांक सीजी 22 के 0523 से वापस बिलासपुर जा रहे थे। जब्त की गई शराब की कीमत 4000 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बाइक व शराब को जब्त कर दोनों आरोपी जितेंद्र और धनजय निवासी सोनलोहर्सी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 36 (2) के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
टेस्ट रिपोर्ट आते ही मचा हड़कंप …
पामगढ़ व्यवहार न्यायालय ने दोनों को रिमांड पर भेज दिया। जेल दाखिल करने से पहले दोनों आरोपियों को कोविड-19 टेस्ट करने जांजगीर जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां प्रारम्भिकमें कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें से प्रारंभिक जांच में जितेंद्र को कोरोना पाजेटिव पाया गया है। इसकी जानकारी होते पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अब पामगढ़ थाना का समस्त स्टाफ़ का कल अपना कोरोना चेकअप कराएगा।
Author Profile
Latest entries
राजनीति09/09/2025बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान फुस्स – 25 हजार भीड़ के दावों की निकली हवा, पायलट का भाषण सुनते ही खाली हुई कुर्सियां, फिर से दिखी गुटबाजी, जाम में फंसी एंबुलेंस, सभा में महिला बेहोश, युवकों में जमकर मारपीट…
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां
बिलासपुर08/09/2025“रावण दहन पर अड़े अरपांचल लोक मंच अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, बोले– भले जेल जाना पड़े, पर परंपरा नहीं टूटेगी”…
बिलासपुर08/09/2025वोट चोर–गद्दी छोड़ आंदोलन से कांग्रेस ने दी भाजपा को सीधी चुनौती” “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर बनाई सरकार : दीपक बैज”