• Wed. Feb 19th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

पुलिस ने बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ने वालों पर बरती कड़ाई ,, एसपी प्रशांत अग्रवाल के आदेश पर अलग-अलग थाने में की गई 495 पर चालानी कार्यवाही ,, आमजन को जागरूक भी कर रही पुलिस ,,

बढ़ रहे कोरोना के मरीज, पुलिस ने तेज की बिना मास्क की कार्रवाई ,,

एसपी प्रशांत अग्रवाल के आदेश पर अलग-अलग थाने में की गई 495 कार्रवाईयां ,,

बिलासपुर // जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए पुलिस ने अब कड़ाई बरतना शुरू कर दिया है. बिना मास्क बाहर निकलने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है. शुक्रवार को जिले भर में 495 ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया गया जो बिना मास्क पहने बाहर घूम रहे थे , साथ ही इन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई है ।

जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सभी थानेदारों को कड़ाई बरतने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार से कड़ाई बरतते हुए थानेदारों ने बिना मास्क पहने बाहर निकल रहे लोगों पर कार्रवाई तेज कर दी है. पूरे जिले में 495 लोगों पर कार्रवाई भी गई ।

शहर के साथ ही ग्रामीण इलाको के थाना क्षेत्रों में की गई कार्यवाही ,,

इस दौरान मस्तूरी पुलिस ने 53, कोटा ने 21, बेलगहना ने 82, सीपत ने 85, सिविल लाइन ने 20, तारबाहर ने 42, तोरवा ने 60, सरकंडा ने 21, सकरी ने 7, सिरगिट्टी ने 7, हिर्री ने 15, तखतपुर ने 20, पचपेड़ी ने 12, रतनपुर ने 18 और सिटी कोतवाली ने 32 के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई ।

कार्यवाही के साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही पुलिस ,,

एएसपी सिटी ओपी शर्मा ने बताया कि सभी थानेदारों को निर्देश भी दिए गए हैं कि लोगों को जागरूक करने के लिए पैदल पेट्रोलिंग भी करें और लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें. साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी जाए कि अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed