• Fri. Sep 13th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

बिलासपुर शहर के बृहस्पति बाजार और चंद्रा पार्क क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन के नियमों की सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियां ,, अगर कंटेनमेंट जोन के नियमों की ऐसी ही बखिया उधती रहेगी तो बिलासपुर और यहां के लोगों को कोरोनावायरस कॉविड 19 के संक्रमण से भगवान भी नहीं बचा सकता ,,

बिलासपुर शहर के बृहस्पति बाजार और चंद्रा पार्क क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन के नियमों की सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियां ,,

हर तरह की गतिविधियां बाजार और दुकानें “चंद्रा पार्क कंटेनमेंट जोन” के चारों ओर 1 किलोमीटर के दायरे में धड़ल्ले से खुली हैं और लोगों की आवाजाही भी जारी है ,,

अगर कंटेनमेंट जोन के नियमों की ऐसी ही बखिया उधती रहेगी तो बिलासपुर और यहां के लोगों को कोरोनावायरस कॉविड 19 के संक्रमण से भगवान भी नहीं बचा सकता ,,

बिलासपुर (शशि कोंहेर) // बिलासपुर में बृहस्पति बाजार के पास “चंद्रा पार्क” में कोरोना वायरस कोविड-19 का एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद चंद्रा पार्क के चारों ओर 1 किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन और 3 किलोमीटर की परिधि में आने वाले क्षेत्र को बफर जोन डिक्लेअर किया गया है। इसके बावजूद चंद्रा पार्क में और ना उसके 1 किलोमीटर की परिधि में कंटेनमेंट जोन के नियमों की पूरी तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस बाबत जब हमने कल बिलासपुर के सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन से बात की तो उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन एरिया में सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान अनिवार्य रूप से पूरी तरह बंद रखे जाने चाहिए। इसी तरह इस पूरे 1 किलोमीटर के क्षेत्र में किसी की भी आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित की जानी चाहिए। इसके अलावा भी कंटेनमेंट जोन और उससे लगे 3 किलोमीटर के एरिया को बफर जोन बनाकर वहां भी सभी प्रकार की गतिविधियां प्रतिबंधित की जाती है। (साथ में दी गई पीडीएफ फाइल और उसके स्क्रीनशॉट को देखकर आप यह समझ जाएंगे कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के इलाके में क्या-क्या बंद रखने का सरकार का सख्त आदेश रहता है)
लेकिन आज सुबह जब वहां पहुंचने पर देखा गया कि चंद्रा पार्क में किसी भी प्रकार का कोई ना तो बैरियर लगाया गया है और ना ही वहां लोगों की आवाजाही पर किसी भी प्रकार की बंदिश लगी है। लोग धड़ल्ले से वहां आना जाना कर रहे हैं।

इसी आवासीय चंद्रा पार्क के 1 किलोमीटर की परिधि में कोरोनावायरस कोविड-19 के नजरिए से खतरनाक बन चुका शहर का बृहस्पति बाजार भी आता है।इसके बावजूद बृहस्पति बाजार और उसके आसपास सारी व्यावसायिक गतिविधियां दुकाने भीड़भाड़ मोटर गाड़ियों की आवाजाही सब कुछ धड़ल्ले से चल रहा है। इसका सीधा मतलब है कि कंटेनमेंट जोन बने चंद्रा पार्क और उसके चारों ओर के 1 किलोमीटर तथा उसके बाद 3 किलोमीटर के बफर जोन को पूरी तरह खुला रखकर बिलासपुर शहर के लोगों पर कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को खुलेआम न्यौता दिया जा रहा है। यह पूरा इलाका कायदे से 1 किलोमीटर के कंटेनमेंट जोन का क्षेत्र पूरी सख्ती से बंद रखा जाना चाहिए। लेकिन पता नहीं प्रशासन इस खतरनाक क्षेत्र को और क्षेत्र में पड़ने वाले बृहस्पति बाजार समेत तमाम दुकानों और व्यावसायिक संस्थानों तथा आवाजाही को खुला रखकर क्या करना चाहता है।

लोगों को तकलीफ होने का तर्क ,,

इसे लेकर कल जब मोबाइल पर बिलासपुर के सीएमएचओ से बात की गई और उन्हें कहा गया कि चंद्रा पार्क के चारों ओर कंटेनमेंट जोन घोषित 1 किलोमीटर और बफर जोन घोषित 3 किलोमीटर के क्षेत्र में बृहस्पति बाजार फल दुकानें और सभी प्रकार की दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान व लोगों की आवाजाही और भीड़-भाड़ यथावत बनी हुई है। तब उन्होंने कहा कि लोगों को तकलीफ ना हो इसलिए ऐसा किया गया होगा। उनका यह तर्क समझ से परे है। क्योंकि कंटेनमेंट जोन का पालन नहीं करने पर जब कोरोनावायरस कोई 19 का संक्रमण है लेगा तब क्या बिलासपुर के लोगों को तकलीफ नहीं होगी..? जाहिर है कि तब और अधिक तकलीफ होगी फिर कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र में सख्ती से व्यावसायिक प्रतिष्ठान और दुकाने आवाजाही प्रतिबंधित करने की बजाय उन्हें खुला आजाद क्यों छोड़ा जा रहा है..?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *