बिहार में मुख्यमंत्री.. समय से चुनाव कराना चाहते हैं…वही विपक्ष कोरोना के बहाने..चुनाव टालने के प्रयास में …
सितंबर में बिहार विधानसभा चुनाव घोषणा होने की संभावना …
बिहार // इस बात की पूरी संभावना दिखाई दे रही है कि बिहार में विधानसभा के चुनाव सितंबर माह में घोषित हो सकते हैं। यह बात खुद नीतीश कुमार के द्वारा एकाधिक बार कही गई है। उन्होंने प्रदेश के अधिकारियों सितंबर में संभावित विधानसभा चुनाव की घोषणा के मद्देनजर तेजी से काम करने के कई बार निर्देश दिए है। वही अगर सितंबर में चुनावों की घोषणा की गई तो विपक्ष को आशंका है कि उसकी हालत पतली रह सकती है। और नीतिश कुमार आसानी से बाजी मार जाएंगे। इस आशंका के चलते ही जहां मुख्यमंत्री समय पर चुनाव के पक्षधर हैं वहीं विपक्ष कोरोना की आड़ लेकर चुनाव को टालने की मांग कर रहा है। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है।इस दृष्टि से भी सितंबर में चुनाव की घोषणा होना लगभग दिखाई दे रहा है। सितंबर में घोषणा होगी तभी अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े के बाद चार पांच चरणों के चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने भी सितंबर के हिसाब से ही चुनावी तैयारियां कर रखी है।चुनाव के लिए प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी पूर्व में ही दी जा चुकी है। इन सब बातों को देखते हुए इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार के विधानसभा चुनावों की घोषणा सितंबर में ही हो सकती है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर14/09/2024ऐतिहासिक स्टेशन भवन नहीं टूटेगा, म्यूजियम बनाकर संरक्षित करेंगे…. बिलासपुर प्रेस क्लब के नेतृत्व में सर्वदलीय मंच ने जीएम से की मुलाकात…
- Uncategorized14/09/2024बिलासपुर: सेंट जेवियर्स स्कूल की चार ब्रांच फर्जी होने का दावा… पाक साफ बताने स्कूल प्रबंधन ने झोंकी ताकत… इधर डीईओ ने फिर बदल दी कमेटी… 6 महीने बाद भी जांच नहीं… ओहदेदार अफसरों का दबाव…
- Uncategorized14/09/2024माननीय पर विश्वास करें या बिलासपुर के कोतवाल पर !! अपराधों के आँकड़ो से भ्रम पैदा हुआ ? – शैलेश 15 दिनों में अपराधमुक्त का नारा देने वाले विधायक नैतिक जिम्मेदारी ले…
- अपराध13/09/2024चेकिंग के दौरान पकड़ाया तस्कर… 20 लाख कीमती 101 किलो गांजा जप्त… उड़ीसा से राजस्थान कर रहा था सप्लाई…