बेहतर सुरक्षा हेतु सबवे निर्माण निरंतर जारी है ,,छुलहा फाटक में सीमित ऊंचाई सबवे (अंडरब्रिज) निर्माण के पूर्व ढलित बॉक्सों को सफलतापूर्वक लांच किया गया ,,बिलासपुर // कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु नियमित यात्री गाड़ियों के परिचालन रद्द होने के कारण मिले समय का सदुपयोग करते हुये रेलवे द्वारा सुरक्षा व संरक्षा से संबधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर इतनी अधिक तेजी से पूरा किया जा रहा है। जो सामान्य दिनों में संभव नहीं था | सड़क उपयोगकर्तायों की बेहतर सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में समपार फाटकों को बंद करने हेतु सीमित ऊंचाई वाले सबवे निर्माण का कार्य लगातार जारी है |सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन के साथ 19 जून को बिलासपुर-अनुपपुर सेक्शन के छुलहा यार्ड किमी 863/19-21 में स्थित मानव सहित समपार संख्या बीके-58 छुलहा फाटक को बंद करने हेतु बन रहे सीमित ऊंचाई सबवे में पूर्व ढलित बॉक्सों को लांचिंग का कार्य किया गया | मंडल के अधिकारियों के नेतृत्व में टावरकार, क्रेन व अन्य आधुनिक मशीनों की सहायता से कर्मठ कर्मचारियों द्वारा लगनशीलता के साथ कार्य करते हुये तय समय में इस कार्य को पूरा कर लिया गया।
उपरोक्त समपार पर सीमित ऊंचाई वाले सबवे का निर्माण पूरा होने के पश्चात सडक उपयोगकर्तायों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होगी तथा समपार फाटकों में अकस्मात् होने वाली दुर्घटनाएं भी नही होगी।
Author Profile
Latest entries
राजनीति09/09/2025बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान फुस्स – 25 हजार भीड़ के दावों की निकली हवा, पायलट का भाषण सुनते ही खाली हुई कुर्सियां, फिर से दिखी गुटबाजी, जाम में फंसी एंबुलेंस, सभा में महिला बेहोश, युवकों में जमकर मारपीट…
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां
बिलासपुर08/09/2025“रावण दहन पर अड़े अरपांचल लोक मंच अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, बोले– भले जेल जाना पड़े, पर परंपरा नहीं टूटेगी”…
बिलासपुर08/09/2025वोट चोर–गद्दी छोड़ आंदोलन से कांग्रेस ने दी भाजपा को सीधी चुनौती” “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर बनाई सरकार : दीपक बैज”